निक्की की सास को पुलिस ने किया अरेस्ट (File Photo)
Nikki murder case: ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में एक नया ट्विस्ट आया है। कासना पुलिस ने मृतका निक्की की सास दयावती को भी अरेस्ट कर लिया है। दयावती को पुलिस ने उस समय पकड़ा जब वो अपने बेटे, जो पहले से ही जेल में है, उससे मिलने जिम्स अस्पताल जा रही थी। पुलिस ने बताया कि सास की भूमिका हत्या की साजिश तथा सबूत छिपाने में सामने आई है।
बता दें कि इससे पहले निक्की के पति को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके बाद अब पुलिस दोनों से आमने-सामने पूछताछ कर मामले की कड़ियां जोड़ने की कोशिश में है। वहीं, ग्रेटर नोएडा में पत्नी को दहेज के लालच में जिंदा जलाने वाले पति विपिन भाटी का कहना है कि उसको इस घटना पर कोई पछतावा नहीं है। विपिन ने दावा किया है उसकी पत्नी निक्की भाटी अपने आप मरी है। इसी के साथ विपिन भाटी ने ये भी कहा कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा आम बात है।
बता दें कि गुरुवार की रात को विपिन भाटी तथा उसके परिवारवालों ने निक्की के साथ मारपीट कर उसको जिंदा जला दिया था। पुलिस ने इस मामले में पति को अरेस्ट किया था। इस बीच रविवार को विपिन ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। विपिन के पैर में गोली लगी है।
बता दें कि निक्की भाटी के साथ मारपीट तथा उसे जलाने के कई खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। घटना के बाद निक्की की बहन उसको आनन फानन में ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस अस्पताल लेकर गई यहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। गुरुवार शाम को हुई इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इनमें से एक में निपिन तथा एक अन्य महिला निक्की के बाल पकड़कर उसको घसीटते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 80 गवाह, सैकड़ों पन्ने और फिर एक रिपोर्ट…कोलकाता गैंगरेप केस में 2 महीने बाद आरोप पत्र दाखिल
निक्की की बहन कंचन ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे सास दया और देवर विपिन ने मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। कंचन के अनुसार, दया ने ज्वलनशील पदार्थ लिया और विपिन को दिया, जिसने निक्की पर उसे डालकर आग लगा दी। निक्की को बेरहमी से पीटा गया और उसका गला दबाया गया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसे जिंदा जलाया गया।