लंदन ट्रिप पर मस्ती मोड में दिखे कार्तिक आर्यन
Kartik Aaryan Fun Mode on London Trip: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों लंदन की सैर का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कार्तिक आर्यन लगातार अपने खास पलों की झलकियां फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
कार्तिक आर्यन लंदन के मशहूर वेम्बली स्टेडियम में आयोजित कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में शामिल हुए। इस दौरान बैकग्राउंड में बैंड का लोकप्रिय गाना ‘ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स’ बज रहा था। वीडियो में कार्तिक पूरे जोश और उत्साह से डांस करते हुए नजर आए। उनकी एनर्जी और एक्सप्रेशन ने वहां मौजूद दर्शकों के साथ-साथ ऑनलाइन देखने वाले फैंस का भी दिल जीत लिया।
कॉन्सर्ट का यह शानदार पल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि ये जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों में से एक है। वहीं एक अन्य ने लिखा कि कार्तिक की स्माइल और खुशी देखकर हमारा दिन बन गया। कई फैंस ने उनके डांस मूव्स की भी जमकर तारीफ की। कार्तिक आर्यन का यह वीडियो इस बात का सबूत है कि वे न सिर्फ बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि अपनी खुशमिजाजी और एनर्जी से हर मौके को खास बना देते हैं। उनकी इस खास झलक ने फैंस को न सिर्फ एंटरटेन किया बल्कि आने वाली फिल्मों के लिए उत्साह भी दोगुना कर दिया है।
फिल्मों की बात करें तो कार्तिक इन दिनों अपनी आगामी रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे नजर आएंगी। इसके अलावा, वे श्रीलीला के साथ भी एक रोमांटिक फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसे लेकर दर्शकों में उत्साह है। साथ ही कार्तिक निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा की फिल्म ‘नागजिला’ में भी नजर आएंगे, जिसका फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज हो चुका है। लंदन ट्रिप और कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का यह मजेदार वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि कार्तिक आर्यन अपने फैंस के साथ जुड़े रहने में कभी पीछे नहीं रहते।