PHOTO- ANI
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) केरल में देश की पहली वाटर मेट्रो (Water Metro) की सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी 25 अप्रैल को देश की पहली वाटर मेट्रो को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बता दें कि यह मेट्रो दूसरी मेट्रो से काफी अलग होगी। दूसरी मेट्रो तो पटरियों पर दौड़ती हैं, पर पीएम मोदी जिस मेट्रो का शुभारंभ करने जा रहे हैं, वो पटरियों पर नहीं, बल्कि पानी पर चलेगी। वॉटर मेट्रो का शुभारंभ केरल (Kerala) के कोच्चि (Kochi) शहर में होगा। पिछले कुछ समय से कोच्चि में वॉटर मेट्रो का शुभारंभ होने की अटकलें थी आखिरकार अब इसको हरि झंडी मिल गई है।
बताया जा रहा है कि भारत में ही नहीं बल्कि साउथ एशिया में भी यह पहली मेट्रो होगी जो पानी पर चलेगी। कोच्चि में शुरू होने वाली वॉटर मेट्रो की तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं। जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट के लिए 23 वॉटर मेट्रो बोट्स और 14 टर्मिनल होंगे। इनमें से 4 टर्मिनल वॉटर मेट्रो सर्विस के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जब यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा, तब वॉटर मेट्रो सर्विस में 78 बोट्स और 38 टर्मिनल होंगे।
Kerala | On 25th April, PM Modi will dedicate to the nation India’s first Water Metro. Water Metro is a unique urban mass transit system with the same experience and ease of travel as that of the conventional metro system. It is very useful in cities like Kochi. pic.twitter.com/QxxlF04Nww
— ANI (@ANI) April 23, 2023
जांनकारी के अनुसार यह वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट करीब 747 करोड़ रुपये का है। एक मेट्रो बोट की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसमें करीब 100 यात्रियों की जगह होगी। बताया जा रहा है कि मेट्रो प्रोजेक्ट में इस्तेमाल होने वाली बोट्स में कई बेहतरीन फीचर्स होंगे और सेफ्टी के लिहाज से भी ये अच्छी होंगी। फिलहाल इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं। पीएम मोदी अब इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे।