
हर्षवर्धन सपकाल
Mumbai News In Hindi: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने आरोप लगाया है कि महायुति सरकार के कार्यकाल में सरकारी जमीनों की बिक्री में घोटाले, टेंडरों में कमीशन और समृद्धि-शक्तिपीठ महामार्ग जैसे भ्रष्टाचार से कमाया गया पैसा अब कम पड़ने लगा है।
इसी कारण सत्ताधारी अपने करीबी लोगों के माध्यम से राज्य में नशीले पदार्थों के कारखाने शुरू कर युवा पीढ़ी को नशे की दलदल में धकेल रहे हैं। नगरपालिका चुनावों में ड्रग्स के जरिए कमाए गए काले धन की बाढ़ लाकर महाराष्ट्र को ‘उड़ता महाराष्ट्र’ बनाने की घिनौनी साजिश चल रही है।
सोमवार को तिलक भवन में आयोजित पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए सपकाल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सातारा जिले के दरे गांव स्थित घर से कुछ ही दूरी पर नशीले पदार्थों का उत्पादन करने वाला कारखाना चल रहा था।
इस मामले में दोनों उप मुख्यमंत्रियों (एकनाथ शिंदे व अजीत पवार) के करीबी लोगों की संलिप्तता उजागर हुई है। इस प्रकरण में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए कुछ आरोपियों को छोड़ दिया गया, जबकि कुछ बंगाली और बांग्लादेशी मजदूरों को गिरफ्तार कर मुख्य सरगनाओं को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- Parth Pawar Land Scam: मुंढवा जमीन प्रकरण में जांच पर सवाल, अजित पवार का बयान विवादों में






