
अंबादास दानवे और अजित पवार (सौ. सोशल मीडिया )
Pune Land Scam News: मुंढवा जमीन कथित घोटाले को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। इस मामले में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पुत्र पार्थ पवार पर अब तक किसी तरह की कार्रवाई न होने से विपक्ष ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।
आरोप है कि अमेडिया कंपनी में 99 प्रतिशत हिस्सेदारी पार्थ पवार को है, जबकि सिर्फ 1 प्रतिशत हिस्सेदार दिग्विजय पाटिल पर कार्रवाई की जा रही है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसी को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता अंबादास दानवे ने कड़ा रुख अपनाया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दानवे ने कहा कि पुणे का यह जमीन प्रकरण शायद पहला ऐसा मामला है, जहां ‘आरोपियों की सुविधा’ के अनुसार जांच की जा रही है। पत्रों का खेल कब खत्म होगा, इसकी संभावना शून्य दिखती है। अदालत की फटकार के बावजूद 99 प्रतिशत हिस्सेदार पर अपराध दर्ज नहीं होता।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra: मुंबई से पुणे तक महायुति बनाम विपक्ष, ठाकरे ब्रदर्स से कड़ा मुकाबला
इस बीच उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बयान भी चर्चा में है। अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि जमीन लेनदेन के दौरान अधिकारियों को दस्तावेजों की जांच करनी चाहिए थी और गड़बड़ी सामने आते ही कार्रवाई होनी चाहिए थी। इस बयान को लेकर विपक्ष का आरोप है कि अजीत पूरे प्रकरण की जिम्मेदारी अधिकारियों पर डालने की कोशिश कर रहे है।






