दिल्ली एयरपोर्ट (सोर्स:- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: अपने पेट में 7 करोड़ का कोकीन छिपाकर भारत लौट रही एक महिला को दिल्ली एयरपोर्ट पर धर दबोचा। चौकाने वाली बात ये है कि महिला ने अपने पेट में 34 कैप्सूल छिपाए थे जिसकी कीमत लगभग 7 कोरड़ बताई जा रही।
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अंगोला की एक महिला को पकड़ा गया है जो 34 कैप्सूल में करीब सात करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन पेट में छिपा कर लायी थी। जानकारी के अनुसार महिला को तब पकड़ा गया जब वह दोहा से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची।
ये भी पढ़े:- फ्रॉम ओडिशा टू बिहार; नीतीश कुमार की पहली पसंद बने मनीष कुमार, बनाया JDU का राष्ट्रीय महासचिव
मिली जानकारी के अनुसार एक यात्री की तलाशी के दौरान उसके पास से आठ अंडाकर कैप्सूल मिले। उस महिला यात्री ने अधिकारियों को बताया कि उसने पेट में मादक पदार्थ छुपाया है। यात्री को चिकित्सा प्रक्रिया से मादक पदार्थ निकालने के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया।
ये भी पढ़े:- पांच जवानों की शहादत का आतंकियों को देना को जवाब, सर्जिकल ऑपरेशन की तैयारी में जुटे पैरा कमांडो
मिली जानकारी के अनुसार सफदरजंग में भर्ती रहने के दौरान महिला के पेट से मादक पदार्थ से भरे 34 कैप्सूल निकाले गए। इन कैप्सूल (हवाई अड्डे पर बरामद कैप्सूल सहित) में कुल 515 ग्राम कोकीन छिपाई गई थी जिसकी कीमत 7.04 करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और कोकीन जब्त कर ली गयी है।