
धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार आरोपी। इमेज-सोशल मीडिया
UP Religious Conversion: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सामने आए धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग मामले की परतें खुल रही हैं। इस गिरोह के मास्टरमाइंड इमरान पर 25 हजार का इनाम था। आज इसे दिल्ली एयरपोर्ट से उस वक्त दबोचा गया, जब वह देश छोड़कर भागने की फिराक में था। इमरान की गिरफ्तारी के बाद इस गिरोह के तार अब दुबई और मलेशिया तक जुड़ते नजर आ रहे हैं।
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इमरान छोटा-मोटा अपराधी नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा है। उसके पासपोर्ट रिकॉर्ड से पता चला कि वह 27 जनवरी 2024 को दुबई गया था। एजेंसियों को शक है कि दुबई में उसने धर्मांतरण के लिए काम करने वाले सिंडिकेट के बड़े चेहरों से मुलाकात की थी।
इमरान बार-बार मलेशिया की यात्राएं कर रहा था। उसकी विलासितापूर्ण जीवनशैली और विदेश दौरों पर होने वाले लाखों खर्च ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए। अब इस बात की गहराई से जांच की जा रही कि इस गिरोह को चलाने के लिए विदेशों से पैसा किन माध्यम से (हवाला या अन्य) से भारत पहुंच रहा था।
इस पूरे गिरोह का केंद्र मिर्जापुर के 5 जिम थे। यहां फिजिकल ट्रेनिंग के नाम पर खतरनाक सिंडिकेट चलाया जा रहा था। इस गिरोह ने अब तक 30 महिलाओं को निशाना बनाया। इनमें से अधिकतर हिंदू समुदाय से थीं।
जिम ट्रेनर और संचालक महिलाओं से मेल-जोल बढ़ाकर उनका भरोसा जीतते थे। दोस्ती की आड़ में महिलाओं के निजी फोटो और वीडियो हासिल कल लेते थे।
आरोपी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) टूल्स की मदद से उन फोटो को अश्लील कंटेंट में बदल देते थे। इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिलाओं को धर्म परिवर्तन और यौन शोषण के लिए मजबूर करते थे।
Mirzapur Conversion: इमरान गिरफ्तार दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में था जिम में धर्मांतरण मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार पहली तस्वीर Aaj Tak पर pic.twitter.com/vzT46m8LNM — Shalu Awasthi شالو اوستھی (@Shalu_official) January 24, 2026
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में हिंदू छात्रा को जबरन पहनाया बुर्का, धर्म परिवर्तन का दबाव! 5 युवतियों पर FIR से सनसनी
मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसमें जीआरपी (GRP) का हेड कांस्टेबल इरशाद खान भी शामिल था। पुलिस नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें जिम मालिक और ट्रेनर शामिल हैं। मुख्य आरोपी फरीद अहमद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। आरोपियों से भारी मात्रा में एआई जेनरेटेड अश्लील सामग्री और संदिग्ध चैट बरामद हुई है। यह गिरोह 2021 से चुपचाप फल-फूल रहा था।
मिर्जापुर के जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच के घेरे में आए 5 जिमों को 27 फरवरी तक सील करने का आदेश जारी किया है। इमरान से पूछताछ में अभी कई और बड़े नामों और विदेशी संपर्कों का खुलासा होने की उम्मीद है।






