शुभम बिहार के 'लाला' पिछले 3 साल से पत्रकारिता के मूल मंत्र को समझने के प्रयास में लगे हुए हैं। टीवी के साथ अपने करियर की शुरुआत की, दिल्ली की सड़कों पर खूब रिपोर्टिंग की। मंजिल को तलाशते हुए 'लाला' अब अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए 'नवभारत डिजिटल' के साथ जुड़े हैं और देश दुनिया की खबरों पर महारत हासिल करने में लगे हैं। किताबें पढ़ने के शौकीन हैं। इसके साथ ही अपने शब्दों को जोड़कर पंक्ति बुनते है और फिर अपनी कल्पना को कागज़ पर उतारते हैं।