
राजस्थान उपचुनाव: कांग्रेस ने सभी 7 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
चंडीगढ़: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब एक महीना से भी कम का समय शेष रह गया है और राजनीतिक पार्टियों की चिंता उम्मीदवारों की सूची को लेकर बढ़ती ही जा रही है। जहां पहले बीजेपी के द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद बीजेपी के नेताओं में नाराजगी देखने को मिली और नेताओं के इस्तीफा के दौर शुरू होता हुआ दिखा। वहीं अब कांग्रेस में भी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद महौल ऐसा ही देखने को मिला।
हरियाणा में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय के बाहर रविवार को विरोध प्रदर्शन किया और पार्टी में बाहरी लोगों के बजाय स्थानीय नेताओं को वरीयता दिए जाने की मांग की।
ये भी पढ़ें:-हरियाणा विधानसभा चुनाव: प्रचार-प्रसार के बीच सीएम नायब सिंह सैनी की दहाड़, कांग्रेस पर साधा चौतरफा निशाना
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट दिए जाने पर नाराजगी जताने के लिए प्रदर्शन किया। अधिकतर प्रदर्शनकारी हरियाणा के बवानी खेड़ा से थे और उन्होंने बाहरी प्रत्याशी बर्दाश्त नहीं करेंगे की तख्तियां थाम रखी थीं।
इसके साथ ही पटौदी क्षेत्र के कुछ उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि पार्टी के नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख उदयभान की बेटी और दामाद को टिकट दिया जा रहा है। कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 32 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई, पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना और राज्य इकाई के प्रमुख उदयभान को होडल सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हमने काम किया है और हरियाणा के लोगों को सुविधाएं प्रदान की हैं। कांग्रेस पार्टी लोगों को परेशान करने के लिए काम करती है, लेकिन हमारी सरकार लोगों के जीवन को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए काम करती है।
ये भी पढ़ें:-‘भारत कभी आतंकवाद को बर्दाशत नहीं करेगा’ चुनावी प्रचार के दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
सीएम सैनी ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार लोगों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। हरियाणा की जनता ने यह तय कर लिया है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने वाली है। इसके साथ रही उन्होंने ये कहा कि लाडवा के लोगों का प्यार और स्नेह मिल रहा है।






