
PIA पर उठे गंभीर सवाल, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
Pakistan International Airlines News: पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में है लेकिन इस बार वजह कोई तकनीकी उपलब्धि या नई उड़ान नहीं बल्कि एक विवादास्पद दावा है।
सोशल मीडिया पर हाल ही में यह खबर वायरल हुई कि PIA की एक उड़ान के पूरे क्रू ने कनाडा के टोरंटो पहुंचते ही कनाडाई अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर शरण (Asylum) की मांग कर ली। इस दावे के सामने आते ही पाकिस्तान में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया।
हालांकि, PIA ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए इसे झूठा, भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण बताया है। एयरलाइन का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फैलाई गई यह खबर पाकिस्तान और उसके राष्ट्रीय विमानन संस्थान की छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से गढ़ी गई है। PIA के अनुसार, न तो किसी उड़ान का पूरा क्रू लापता हुआ है और न ही ऐसी कोई घटना आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज है।
PIA के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज खान ने साफ शब्दों में कहा कि वायरल दावा पूरी तरह तथ्यहीन है। उन्होंने बताया कि एयरलाइन की ऑपरेशनल निगरानी और क्रू अकाउंटेबिलिटी सिस्टम में किसी तरह की अनियमितता नहीं पाई गई है। साथ ही, उन्होंने आम लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली अपुष्ट खबरों पर भरोसा करने के बजाय केवल आधिकारिक और सत्यापित स्रोतों से ही जानकारी लें।
| तारीख / साल | फ्लाइट / स्थान | मामला |
|---|---|---|
| फरवरी 2024 | फ्लाइट PK-782 / टोरंटो | टोरंटो पहुंचा एक क्रू सदस्य कराची लौटने वाली फ्लाइट PK-784 पर रिपोर्ट नहीं किया |
| मार्च 2024 | टोरंटो | 47 वर्षीय PIA स्टुअर्ड ड्यूटी के दौरान लापता |
| अक्टूबर 2024 | टोरंटो लेओवर | इस्लामाबाद बेस्ड केबिन क्रू सदस्य गायब |
| वर्ष 2024 | विदेशों में ड्यूटी | कम से कम 12 PIA कर्मचारी ड्यूटी के दौरान स्लिप हुए |
| नवंबर 2025 | फ्लाइट PK-798 / टोरंटो–लाहौर | एक फ्लाइट अटेंडेंट ड्यूटी पर नहीं पहुंचा, बीमारी का हवाला, जांच जारी |
इस रिपोर्ट को लेकर PIA ने स्वीकार किया है कि ऐसी घटनाएं सामने आई हैं लेकिन एयरलाइन का दावा है कि ये सभी मामले अलग-अलग व्यक्तियों से जुड़े हैं और एक-दूसरे से किसी तरह जुड़े हुए नहीं हैं।
हालांकि, PIA का यह खंडन पूरी कहानी को खत्म नहीं करता। सच्चाई यह भी है कि बीते वर्षों में PIA के कुछ व्यक्तिगत क्रू सदस्यों के कनाडा में लापता होने या शरण मांगने के मामले सामने आते रहे हैं। ऐसे मामलों ने पहले भी पाकिस्तान की विमानन व्यवस्था और देश की आंतरिक परिस्थितियों पर सवाल खड़े किए हैं।
विशेषज्ञों के मुताबिक, टोरंटो PIA के क्रू के लिए केवल एक लेओवर नहीं, बल्कि एक संभावित ‘टर्निंग पॉइंट’ बनता जा रहा है। पाकिस्तान की खराब आर्थिक स्थिति, बढ़ती महंगाई, रोजगार की अनिश्चितता और भविष्य को लेकर असुरक्षा की भावना इसके पीछे बड़े कारण माने जा रहे हैं। कई बार हालात ऐसे बनते हैं कि विदेश पहुंचने के बाद कुछ लोग वापस लौटने के बजाय नई जिंदगी की तलाश में वहीं रुकने का फैसला कर लेते हैं।
इन घटनाओं की पृष्ठभूमि में PIA की आर्थिक बदहाली भी चर्चा में है। भारी घाटे से जूझ रही इस राष्ट्रीय एयरलाइन को बेचने की तैयारी चल रही है। पाकिस्तान सरकार ने घोषणा की है कि 23 दिसंबर को PIA की बोली प्रक्रिया आयोजित की जाएगी, जिसे मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अनुसार, यह कदम घाटे में चल रही सरकारी एयरलाइन से छुटकारा पाने की दिशा में अहम माना जा रहा है। इससे पहले भी PIA के निजीकरण की एक कोशिश असफल रही थी।
यह भी पढ़ें:- ‘जहां रोका जाएगा, वहीं बैठेंगे’, इमरान खान की बहनों का जेल मार्च, रावलपिंडी में सियासी टकराव तेज
कुल मिलाकर, भले ही पूरे क्रू के गायब होने का दावा झूठा हो, लेकिन बार-बार सामने आ रहे व्यक्तिगत मामलों ने PIA और पाकिस्तान की मौजूदा सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर गंभीर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं। टोरंटो अब PIA के लिए सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय गंतव्य नहीं, बल्कि एक ऐसी जगह बनता जा रहा है, जहां से लौटने की इच्छा हर किसी की नहीं होती।






