
राजनाथ सिंह (सोर्स- सोशल मीडिया)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति में गर्माहट है। दूसरी ओर आज यानी रविवार को जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथा सिंह ने पाकिस्तान और भारत के मुद्दे पर पाकिस्तान को खुली धमकी दे दी। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत आतंकवाद को कभी बर्दाशत नहीं करेगा।
चुनावी प्रचार प्रसार के लिए जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में आएं राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान का घेराव करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर लगाम लगाए तो भारत उससे बातचीत के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें:-पहलवान बजरंग पूनिया का कांग्रेस में शामिल होना बना जी का जंजाल, मिली जान से मारने की धमकी
जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ रहे आतंकी गतिविधियों को लेकर राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के लोगों की पीड़ा को समाप्त करना और क्षेत्र को समृद्ध बनाना था। हम किसी भी हालत में आतंकवादी गतिविधियों को स्वीकार नहीं करेंगे। कुछ लोग पाकिस्तान से बातचीत की बात करते हैं।
राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं कहता हूं कि पाकिस्तान को एक काम करना चाहिए, आतंकवाद का सहारा लेना बंद करना चाहिए। कौन नहीं चाहेगा कि हमारे पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध हों? हम बेहतर संबंध बनाना चाहते हैं, लेकिन पहले उन्हें आतंकवाद रोकना चाहिए। उसके बाद हम बात करेंगे।
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को एक काम करना चाहिए, वह है आतंकवाद को समर्थन देना बंद करना। पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध कौन नहीं चाहेगा? लेकिन पहले उन्हें आतंकवाद को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ तभी बातचीत शुरू करेगा जब वह जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को प्रायोजित करना बंद कर देगा।
ये भी पढ़ें:-ट्रांसपोर्ट नगर हादसा: अस्पताल पहुंचे सीएम योगी ने जाना पीड़ितों का हाल-चाल, बिल्डिंग मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोगों को भारत में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने कहा, “हम आपको अपना मानते हैं, जबकि पाकिस्तान आपको विदेशी मानता है। उन्होंने कहा कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति में बहुत बड़ा बदलाव आया है।






