जरीन खान ने इंस्टाग्राम पर मिल रहे अश्लील कमेंट्स पर जताया गुस्सा, पूछा- "ये क्या हो रहा है?"
Zareen Khan Angry on Instagram Obscene Comment: बॉलीवुड अभिनेत्री ज़रीन खान सोशल मीडिया पर अक्सर सक्रिय रहती हैं और अपने फैंस के साथ तस्वीरें तथा वीडियो साझा करती हैं। हालांकि, हाल ही में उन्होंने एक वीडियो साझा कर उन लोगों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है जो उनकी हर पोस्ट पर भद्दी और अश्लील टिप्पणियां करते हैं। ज़रीन ने इस वीडियो में साफ कहा कि वह इन कमेंट्स से बेहद परेशान हो चुकी हैं और अब यह सब “हद से ज्यादा” हो गया है।
अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट में कहा कि चाहे वह किसी की मौत या अंतिम संस्कार से जुड़ी कोई दुखद पोस्ट ही क्यों न डालें, कमेंट सेक्शन में कुछ लोग आकर अश्लील बातें लिखना शुरू कर देते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कुछ आपत्तिजनक कमेंट्स का भी ज़िक्र किया और सवाल किया कि ये लोग कौन हैं और वे ऐसा क्यों करते हैं? ज़रीन ने कहा, “कुछ भी तरीके के पोस्ट डालो, सैड पोस्ट या किसी कि मौत या अंतिम संस्कार का भी पोस्ट डालो, उसके नीचे भी कोई आकर लिख देगा कि 5 मिनट में गीला कर दूंगी। हो क्या रहा है यार?”
ये भी पढ़ें- अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ का फर्स्ट लुक रिलीज, जानें कब थिएटर में मचेगा धमाल
ज़रीन खान ने इस बात पर जोर दिया कि सेलेब्रिटी होने के नाते उन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, लेकिन अश्लील टिप्पणियों का यह स्तर व्यक्तिगत तौर पर मानसिक तनाव पैदा करता है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या ये अकाउंट असली लोगों के हैं या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय कुछ भद्दे तत्वों के, जिन्हें नियंत्रित करना बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के व्यवहार से पता चलता है कि समाज में नैतिकता का स्तर कितना गिर गया है।
ज़रीन के इस वीडियो को उनके फैंस और कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स का भरपूर समर्थन मिल रहा है। लोगों ने कमेंट सेक्शन में अभिनेत्री के साथ एकजुटता दिखाई है और ट्रोलर्स की कड़ी निंदा की है। कई यूजर्स ने ज़रीन से ऐसे कमेंट्स को नजरअंदाज करने की सलाह दी है, जबकि कुछ ने इंस्टाग्राम से ऐसे अकाउंट्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
माना जा रहा है कि इस सार्वजनिक नाराजगी के बाद अभिनेत्री ज़रीन खान अब ऐसे आपत्तिजनक कमेंट्स करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर सकती हैं। सोशल मीडिया पर महिलाओं को निशाना बनाने और उन्हें धमकाने वाले ऐसे तत्वों पर लगाम कसने के लिए यह कदम उठाना आवश्यक माना जा रहा है। ज़रीन ने अपनी बात को मुखरता से रखकर साइबर बुलिंग और ऑनलाइन दुर्व्यवहार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण बहस छेड़ दी है, जिसकी हर स्तर पर सराहना हो रही है।