इक्कीस फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Agastya Nanda Movie Ikkis First Look Out: दो साल पहले जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ के डिजिटल डेब्यू से इंडस्ट्री में कदम रखने वाले अगस्त्य नंदा अब अपने थिएट्रिकल डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी पहली थिएट्रिकल फिल्म ‘इक्कीस’ का फर्स्ट लुक हाल ही में सामने आया है। फिल्म के मेकर्स ने श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया और साथ ही रिलीज का महीना भी घोषित किया, जो दिसंबर 2025 है।
दरअसल, मैडॉक फिल्म्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “अरुण खेत्रपाल की जयंती पर, इक्कीस…एक ऐसी कहानी जो हमेशा हमारे दिलों में रहेगी, पूरी हो गई है। दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स प्रस्तुत करते हैं इक्कीस, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। यह फिल्म परमवीर चक्र विजेता सबसे कम उम्र के अधिकारी की सच्ची अनकही कहानी है।”
अगस्त्य नंदा ने भी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “वो इक्कीस का था, इक्कीस का ही रहेगा।” हालांकि मेकर्स ने दिसंबर के किसी खास दिन की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म में अगस्त्य नंदा भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान देश की सेवा में अपने जीवन का बलिदान देने वाले अरुण खेत्रपाल की वीरता और अदम्य साहस पर आधारित है। अरुण खेत्रपाल को मरणोपरांत भारत का सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से नवाजा गया।
इसके अलावा फिल्म में जयदीप अहलावत, धर्मेंद्र और सिकंदर खेर जैसे दिग्गज कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस साल मई में रिलीज हुआ इक्कीस का टीजर दर्शकों के बीच खूब चर्चा में रहा। टीजर में 1971 के बसंतर युद्ध के दौरान अरुण खेत्रपाल के पिता को भेजे गए पत्र से कहानी की शुरुआत होती है, जिसमें बताया जाता है कि उनके बेटे ने 16 दिसंबर को युद्ध में शहीद हो गए। इसके बाद युद्ध के मैदान में बहादुरी से लड़ते हुए अरुण की झलक दिखाई जाती है, जो दर्शकों को उनकी वीरता का अनुभव कराती है।
ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरबदल, सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ओपी सिंह ने संभाली DGP की कुर्सी
‘इक्कीस’ फिल्म न केवल अगस्त्य नंदा के थिएट्रिकल डेब्यू के रूप में महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भारत के एक युवा युद्ध नायक की सच्ची और प्रेरणादायक कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत करने वाली फिल्म भी है।