
अपमान से दुखी मायरा ने लिया बड़ा फैसला, अरमान-अभिरा को एनुअल डे में नहीं ले जाने को कहा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस समय अभिरा (Abhira) और अरमान (Armaan) एक नई और बड़ी परेशानी का सामना कर रहे हैं। किसी ने उनका फेक प्राइवेट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिससे पोद्दार हाउस की इज्जत उछल रही है। इस घटना से मायरा काफी उदास है, और अब उसे खुश करने की कोशिश में अभिरा और अरमान खुद नई मुसीबत में फंसने वाले हैं।
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मायरा को अपनी एक फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में जाना होता है, जिसके लिए वह परिवार के साथ मिलकर एक कार्ड बनाती है। परिवार के इस सहयोग से मायरा काफी खुश होती है, जिसे देखकर अभिरा और अरमान को भी शांति मिलती है।
खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकती। मायरा को उसकी दोस्त पार्टी में आने से मना कर देती है, और दोस्त की माँ यह कहकर फोन काट देती है कि वे अब कभी फोन न करें। इस अपमान से भड़की मायरा एक बड़ा फैसला लेती है और अभिरा-अरमान को अपने स्कूल के एनुअल डे में नहीं ले जाने का फैसला करती है।
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस को अश्लील मैसेज भेजना पड़ा भारी, पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा, मायरा के एनुअल डे के लिए बहुत प्यार से ड्रेस बनाती है। लेकिन मायरा अपनी माँ को एनुअल डे पर साथ नहीं ले जाने के लिए अभिरा से झूठ बोलती है और उसे एनुअल डे की गलत तारीख बता देती है। वह अभिरा से ड्रेस लेकर चली जाती है ताकि वह अपनी माँ को अपने स्कूल के इवेंट पर नहीं ले जा पाए।
पोद्दार हाउस में वीडियो को लेकर तनाव बढ़ रहा है। कृष अपने पापा संजय को अभिरा-अरमान के वीडियो पर आए गंदे कमेंट्स पढ़-पढ़कर दिखाता है और गुस्से में चिल्लाते हुए कहता है कि उनकी वजह से उनकी इज्जत नीलाम हो रही है। यह सुनकर संजय उसे चुप करवाता है, लेकिन कृष उल्टा अपने पिता पर ही भड़कने लगता है, क्योंकि संजय अभिरा-अरमान का पक्ष ले रहे होते हैं।
दूसरी तरफ, विद्या को माधव और कावेरी को कियारा समझाती है, जब वे बार-बार वीडियो के कमेंट्स देख रहे होते हैं। इसके बाद अभिरा और अरमान अकेले में कुछ वक्त बिताने का फैसला करते हैं। अभिरा बाहर गार्डन में चली जाती है, लेकिन अरमान वहाँ नहीं आता। अरमान वीडियो के नीचे आ रहे गंदे कमेंट्स पढ़ने लग जाता है। अभिरा जब यह देखती है तो वह कुछ बोल नहीं पाती, पर दोनों का दर्द साफ झलकता है।
शो में आगे देखने को मिलेगा कि संजय फूफा सा और अभिरा के बीच तीखी बहस होगी। संजय, अभिरा से दुनिया के सामने जाकर माफी माँगने के लिए कहेंगे, लेकिन स्वाभिमानी अभिरा माफी माँगने के लिए साफ मना कर देगी।






