प्यार की ये एक कहानी (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Pyaar Kii Ye Ek Kahaani Anniversary: टीवी के इतिहास में कुछ शो ऐसे होते हैं जो समय के साथ भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए रखते हैं। ऐसा ही एक शो है ‘प्यार की ये एक कहानी’, जिसे रिलीज हुए 15 साल पूरे हो चुके हैं। बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित यह सीरियल भारतीय टेलीविजन में कुछ नया करने का प्रयास था, जो पारंपरिक सास-बहू ड्रामे से हटकर वैंपायर की कहानी प्रस्तुत करता था।
दरअसल, इस शो में विवियन डीसेना और सुकीर्ति कांडपाल की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। अभय रायचंद और पिया जायसवाल के किरदार ने सीरियल को एक अलौकिक और रोमांचक टच दिया। 15वीं एनिवर्सरी के मौके पर बालाजी टेलीफिल्म्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शो की झलक शेयर की और कैप्शन में लिखा, “प्यार की ये एक कहानी के 15 साल, जिसने समय, मृत्यु और हर चीज को चुनौती दी। अभय, पिया और उनका अलौकिक सफर आज भी दर्शकों में सिहरन पैदा करता है।”
इस वीडियो को देखने के बाद दर्शकों की पुरानी यादें ताजा हो गईं। एक इंस्टा यूजर ने लिखा, “मेरे पसंदीदा शो में से एक। हैंडसम वैंपायर अभय रायचंद बहुत पसंद हैं और सुंदर पिया जायसवाल भी कम नहीं थीं। इसका बीजीएम वाकई कमाल का था।” दूसरे यूजर ने लिखा, “समय बीत गया, लेकिन दिल वहीं रह गए। ऐसी कहानी जो हमारे दिलों में बस गई।” तीसरे ने भी प्रतिक्रिया दी, “एकता कपूर का यह सीरियल आज भी हमारे दिलों में जिंदा है। सीजन 2 का इंतजार है।”
‘प्यार की ये एक कहानी’ का प्रीमियर 18 अक्टूबर 2010 को स्टार वन चैनल पर हुआ था और यह 15 दिसंबर 2011 को ऑफ एयर हो गया। इस शो की कहानी हॉलीवुड फिल्म और सीरीज ‘द वैंपायर डायरीज’ और ‘ट्वाइलाइट सागा’ से प्रेरित थी।
ये भी पढे़ें- दिवाली पर धमाल मचाएगी आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’, मिल गया फिल्म को यूए सर्टिफिकेट
फिल्म के सेट पर ही विवियन डीसेना की मुलाकात उनकी पहली पत्नी वाहबिज दोराबजी से हुई थी। विवियन ने शो में अभय रायचंद का किरदार निभाया, जबकि वाहबिज ने पंछी डोबरियाल का रोल प्ले किया। बाद में दोनों ने शादी की, लेकिन अब अलग हो चुके हैं। विवियन ने अपनी दूसरी शादी नूरन अली से की, जबकि वाहबिज अब भी शादीशुदा नहीं हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)