फर्रुखाबाद में ऑयल फैक्ट्री में लगी आग (सोर्स- सोशल मीडिया)
Farrukhabad Fire News: फर्रुखाबाद में शनिवार देर शाम एक ऑयल फैक्ट्री में जोरदार आग लग गई। आग बहुत जल्दी बढ़ गई और करीब 1 किलोमीटर दूर से 25 मीटर ऊंची लपटें दिखाई दे रही हैं। फैक्ट्री में बार-बार गैस सिलेंडरों में धमाके हो रहे हैं, जिससे आसपास के इलाके में डर और अफरा-तफरी मच गई है। इसलिए फैक्ट्री के पास के घरों को खाली करा दिया गया है।
सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां और अधिकारी मौके पर पहुंचे। लगभग दो घंटे से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन लपटें बहुत ऊंची होने की वजह से राहत कार्य में दिक्कत आ रही है। सुरक्षा और ट्रैफिक को संभालने के लिए दिल्ली-फर्रुखाबाद मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।
फैक्ट्री में 3 हजार लीटर डीजल मौजूद
यह घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव की बायो ऑयल फैक्ट्री में हुई है। आग करीब साढ़े छह बजे लगी थी। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर हैं और पानी से आग बुझाने की कोशिश हो रही है। फैक्ट्री 22 बीघा में फैली हुई है और इसमें करीब 3 हजार लीटर डीजल रखा हुआ है।
बड़ी खबर : फर्रुखाबाद की शुक्रल्लापुर रिफाइनरी में लगी आग! pic.twitter.com/BQa9eQKRiK — Vishal JyotiDev Agarwal 🇮🇳 (@JyotiDevSpeaks) October 18, 2025
आग की खबर मिलते ही डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी, एसपी आरती सिंह, एडीएम अरुण कुमार, कायमगंज एसडीएम और सीओ भी वहां पहुंच गए। फैक्ट्री के आस-पास के लोग अपने घर छोड़कर बाहर आ गए हैं। दमकल कर्मी पास के चौरसिया गांव से पानी लेकर आ रहे हैं, जहां से सबमर्सिबल पंप और ट्यूबवेल से पानी भरा जा रहा है।
पुलिस ने कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह रोक दी है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फैक्ट्री में ज्यादा तेल होने की वजह से आग बढ़ती जा रही है। अभी तक किसी के घायल होने या जान जाने की खबर नहीं है। पुलिस और दमकलकर्मी राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं। नुकसान का पूरा पता अभी नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: भाई की जान बचाने के चक्कर में चोर बहू बनी, अपने ही ससुराल में डाल दिया जाका
फर्रुखाबाद के डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने हादसे को लेकर बताया कि सादिकपुर गांव में स्थित बायो तेल गैस प्लांट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। प्लांट में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर रखे होने के चलते आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।