कर्ज माफी दिलाने तक नहीं छोड़ेंगे सरकार का पीछा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Mumbai News: मानसून के दौरान राज्य में हुई भारी के कारण कई जिलों में आई भीषण बाढ़ की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बाढ़ प्रभावित किसानों की तत्काल उचित मदद तथा किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर सत्तारूढ़ महायुति सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने शुक्रवार को मराठवाड़ा सहित महाराष्ट्र के आपदा प्रभावित किसानों का पूरा कर्ज माफ करने की मांग की तथा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि दिवाली से पहले किसानों के खातों में 1 लाख रुपए जमा कराएं।
मुंबई में दिवाली की शुभकामनाएं देने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं मराठवाड़ा और महाराष्ट्र के आपदा प्रभावित किसानों को याद कर रहा हूं। उन आपदा प्रभावित किसानों के पीछे कोई आए या न आए, कोई उनके साथ रहे या न रहे, लेकिन उन्हें न्याय दिलाने के लिए शिवसेना हर कदम पर उनके साथ नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि हम इस सरकार को नहीं छोड़ेंगे। ऐसा कहते हुए उन्होंने दिवाली बाद फिर से राज्य का खासकर मराठवाडा क्षेत्र दौरान करने की बात कही है।
उद्धव ठाकरे ने सरकार पर किसानों के साथ धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की धोखाधड़ी जारी है। मैंने मराठवाड़ा के किसानों से वादा किया है कि जब तक उनका कर्ज माफ नहीं हो जाता, हम इस सरकार को नहीं छोड़ेंगे।
उद्धव ठाकरे ने याद दिलाया कि राज्य सरकार ने भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुई जमीन सही कराने के लिए 3.5 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की है। उन्होंने उक्त रकम तत्काल मदद स्वरूप देने की मांग की। उन्होंने दृढ़ता पूर्वक कहा कि सरकार किसानों को घोषित 3.5 लाख रुपए की राशि बाद में दे, लेकिन इसमें से एक लाख रुपए दिवाली से पहले मेरे किसानों के खाते में जमा करें। उनका कर्ज़ पूरी तरह से माफ किया जाए, यही हमारी मांग है।
ये भी पढ़े: Digital Arrest के जरिए साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, गुजरात से 6 गिरफ्तार
इस समय, उद्धव ठाकरे ने अपने शिवसैनिकों को काम पर लग जाने का निर्देश देते हुए कहा कि मैं फिलहाल मुंबई में हूं, फिर भी मराठवाड़ा के पदाधिकारियों के लगातार संपर्क में हूं। लेकिन मैं दिवाली के बाद आऊंगा। हमें यह देखना होगा कि तालुका स्तर पर सरकार द्वारा घोषित मदद किसानों को मिली है या नहीं।
साथ ही, हमारे शिवसैनिकों को वह मदद पहुंचाने का काम भी करना होगा। वरना सिर्फ नारे लगाने से क्या लाभ होगा? किसानों के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलते हुए ठाकरे ने इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प जताया। उन्होंने यह भी कहा कि मराठवाड़ा और महाराष्ट्र ने इस सरकार को देखा है।