दिवाली बॉक्स ऑफिस हिट्स मूवी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Diwali Box Office Hit Movies: हर साल दिवाली का त्योहार सिर्फ रोशनी और मिठास ही नहीं लाता, बल्कि बॉलीवुड के लिए भी सोने की खान साबित होता है। त्योहार के इस सीजन में थिएटर्स खचाखच भरे रहते हैं, और दर्शक फैमिली संग नई फिल्मों का आनंद लेते हैं। यही वजह है कि फिल्ममेकर्स दिवाली को अपनी बड़ी फिल्मों की रिलीज के लिए सबसे शुभ तारीख मानते हैं। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने इसी मौके पर इतिहास रचा चुकी हैं, किसी ने 300 करोड़ क्लब में जगह बनाई, तो किसी ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया। आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रिकॉर्ड बना डाले।
सलमान खान की स्पाई थ्रिलर टाइगर 3 ने दिवाली पर दर्शकों के बीच बंपर ओपनिंग दर्ज की। कैटरीना कैफ संग सलमान की जोड़ी और शाहरुख खान के कैमियो ने फिल्म को और खास बना दिया। फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 466 करोड़ रुपये की कमाई की।
कॉमेडी से भरपूर हाउसफुल 4 ने दिवाली पर हंसी के पटाखे फोड़े। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, कृति सेनन और पूजा हेगड़े की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 280 करोड़ रुपये की कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
रोहित शेट्टी की इस मल्टीस्टारर फिल्म ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। अजय देवगन और तब्बू स्टारर इस फिल्म ने 311 करोड़ रुपये का शानदार बिज़नेस किया और दिवाली की सबसे बड़ी कॉमेडी हिट बनी।
कोविड के बाद थिएटर्स में आई सूर्यवंशी ने दिवाली पर सिनेमाघरों में नई जान डाल दी। अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की इस फिल्म ने 294 करोड़ रुपये की कमाई की और सुपरहिट साबित हुई।
सलमान खान और सोनम कपूर की इस फैमिली ड्रामा फिल्म ने दिवाली पर दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 388 करोड़ रुपये कमाए।
ये भी पढ़ें- SRK के बर्थडे पर PVR INOX मनाएगा स्पेशल फिल्म फेस्टिवल, बड़े पर्दे पर दिखेंगी ब्लॉकबस्टर फिल्में
शाहरुख खान, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल की रा.वन एक सुपरहीरो एक्शन फिल्म थी, जिसने दुनियाभर में 203.95 करोड़ रुपये की कमाई की।
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म ने दिवाली पर धमाका मचा दिया था। हैप्पी न्यू ईयर ने वर्ल्डवाइड 383 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े।