प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- AI
Uttar Pradesh News: मेरठ के कपड़ा कारोबारी के घर चोरी उसी घर की बहू ने अपने भाई रवि की किडनी की बीमारी के इलाज के लिए की थी। पुलिस ने चोरी की साजिश रचने वाली बहू पूजा, उसकी मां अनीता, भाई रवि बंसल और रवि के साले दीपक मित्तल सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
टीपीनगर के महावीर जी नगर निवासी अमरीश बंसल खंदक बाजार में प्रेम प्रिंटर्स नाम से कपड़े का कारोबार करते हैं। अमरीश की पत्नी का निधन हो चुका है। 15 अक्टूबर को अमरीश अपनी दुकान पर गए थे। इसके बाद, अमरीश का बेटा पीयूष भी अपनी पत्नी पूजा को लेकर पीवीएस मॉल में शॉपिंग के लिए गया था।
घर खाली होने का फायदा उठाकर, पीछे से एक बदमाश घर में दाखिल हुआ और 50 हजार रुपये कैश तथा लगभग 30 लाख रुपये की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए घटना का खुलासा किया।
पुलिस पूछताछ में पूजा ने बताया कि उसने ही भाई रवि बंसल को बताया था कि 15 अक्टूबर की दोपहर वह शॉपिंग के लिए बाजार जाएंगे। रवि बंसल अपने साले दीपक मित्तल को लेकर दिल्ली से रिठानी मेट्रो स्टेशन पहुंचा। रवि ने दीपक को ई-रिक्शा से अपनी बहन पूजा के घर पहुंचाया। दीपक ने घर में घुसकर 50 हजार रुपये और जेवरात चोरी किए और फिर वापस मेट्रो स्टेशन पहुंचकर रवि के साथ दिल्ली निकल गया। वारदात के बाद, दीपक ने रास्ते में कार में कपड़े बदले और चोरी में इस्तेमाल किया गया खाली पिट्ठू बैग चलती कार से फेंक दिया।
मेरठ पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए कैश में से 35 हजार रुपये और पूरी ज्वैलरी बरामद कर ली है। साथ ही, घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की गई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम और सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने प्रेस वार्ता में इसका खुलासा किया। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: 54 साल बाद खुला वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर का तोष खाना, खजाने की जगह मिला बक्सा और…
पूछताछ में यह भी पता चला कि पूजा, पीयूष की तीसरी पत्नी है और पूजा भी पहले दो शादियां कर चुकी है। पूजा और पीयूष का विवाह मात्र छह माह पहले ही हुआ था। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।