शाहरुख खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को हाल ही में ‘70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स’ में देखा गया। करीब 17 सालों बाद पठान ने इस इवेंट को होस्ट किया था और किंग खान की शानदार एंट्री ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। अब शाहरुख खान के फैंस के लिए एक और बड़ा सरप्राइज है। भारत के सबसे बड़े और प्रीमियम सिनेमा एग्जिबिटर्स में से एक PVR INOX उनके बर्थडे के खास मौके पर एक स्पेशल फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने जा रहा है।
दरअसल, यह फेस्टिवल 13 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर दो हफ्तों तक चलेगा। इस दौरान 30+ शहरों और 75+ सिनेमाघरों में शाहरुख खान की अब तक की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्में बड़े पर्दे पर दोबारा दिखाई जाएंगी। यह फेस्टिवल उनके शानदार सिनेमाई सफर को फैंस के सामने पेश करने का एक बेहतरीन मौका साबित होगा।
शाहरुख खान ने इस फिल्म फेस्टिवल के बारे में बात करते हुए कहा कि, “हमेशा ही सिनेमा मेरा घर रहा है। इन फिल्मों को फिर से बड़े पर्दे पर देखना एक अलग ही अनुभव होगा। ये सिर्फ मेरी कहानियां नहीं हैं बल्कि उन दर्शकों के लिए बीते 33 साल का प्यार हैं, जो उन्होंने मुझे दिया है।”
किंग खान ने आगे PVR INOX और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि, “मैं आभारी हूं कि उन्होंने हमेशा उन कहानियों पर भरोसा किया है जो हमें और दर्शकों को जोड़ती हैं। मुझे उम्मीद है कि जो भी दर्शक ये फिल्में देखने आएंगे, उन्हें खुशी, प्यार और भावनाएं महसूस होंगी।”
फेस्टिवल में ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘देवदास’, ‘मैं हूं ना’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों को दर्शकों के लिए बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। यह मौका फैंस के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा, क्योंकि उन्हें अपने पसंदीदा स्टार्स की फिल्मों को सिनेमाघरों के ग्रैंड स्क्रीन पर देखने का अवसर मिलेगा।
ये भी पढ़ें- इन सितारों के लिए दिवाली होगा खास, अरमान मलिक से हिना खान तक पार्टनर्स संग पहली बार करेंगे सेलिब्रेट
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और सुहाना खान भी नजर आएंगे। इस फिल्म के साथ ही किंग खान के फैंस को एक और शानदार सिनेमाई अनुभव का इंतजार है। इस तरह शाहरुख खान का जन्मदिन 2025 सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि फैंस के लिए भी बेहद खास और यादगार होने वाला है।