विक्की जैन हॉस्पिटल में हुए भर्ती (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Vicky Jain Health Update: टीवी इंडस्ट्री के चर्चित चेहरों में से एक विक्की जैन, जो अपनी पहचान अब अंकिता लोखंडे के पति से ज्यादा खुद के नाम से बना चुके हैं, इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए और हाथ में प्लास्टर बांधे नजर आ रहे हैं। बावजूद इसके विक्की जैन के चेहरे पर हमेशा की तरह एक मुस्कान बनी हुई है, जो उनके फैंस के लिए थोड़ी राहत की खबर है।
हाल ही में लाफ्टर शेफ फेम समर्थ जुरेल ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने विक्की के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की। वीडियो में अंकिता लोखंडे भी विक्की के साथ अस्पताल में खड़ी दिखीं। वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अंकिता को शायद पहले से यह जानकारी नहीं थी कि विक्की अस्पताल में भर्ती हैं। अचानक वहां पहुंचकर उन्होंने विक्की के साथ समय बिताया, जो उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बन चुका है।
विक्की जैन का नाम पहले केवल अंकिता लोखंडे के पति के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब वह खुद भी एक बिजनेसमैन और एक्टर के तौर पर स्थापित हो चुके हैं। टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स के साथ विक्की का खास बॉन्ड भी देखने को मिलता है। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी खासी है।
फिलहाल विक्की जैन के अस्पताल में भर्ती होने की असली वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं और उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। कई सेलेब्स ने भी अस्पताल पहुंचकर विक्की से मुलाकात की और उन्हें समर्थन दिया।
ये भी पढ़ें- ‘चुगली एक आर्ट है’, रानी चटर्जी ने मजाकिया अंदाज में की फिल्म ‘चुगलखोर बहुरिया’ का प्रमोशन
पिछले कुछ समय पहले, विक्की जैन और अंकिता लोखंडे ने मिलकर कॉमेडी-कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में हिस्सा लिया था। दोनों की केमिस्ट्री और मजाकिया अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आया था। खाने-पीने के पीछे की हल्की-फुल्की नोंक-झोंक और मस्ती को दर्शकों ने खूब सराहा। अब उनके फैंस बेसब्री से शो के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें विक्की और अंकिता फिर से धमाल मचाने वाले हैं।