रानी चटर्जी ने मजाकिया अंदाज में की फिल्म ‘चुगलखोर बहुरिया’ का प्रमोशन
Rani Chatterjee Film Chugalkhor Bahuriya Promotion: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली रानी चटर्जी हमेशा अपने दमदार अभिनय और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है। दरअसल, रानी ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह ‘चुगली’ करने की कला के बारे में बात करती नजर आईं।
ग्रीन कलर के टॉप में नजर आ रही रानी कैमरे की तरफ देखते हुए कहती हैं कि क्या लगता है आपको चुगली करना आसान है… आसान नहीं है चुगली करना। चुगली एक आर्ट है। इसके बाद वह मुस्कुराते हुए बताती हैं कि उनकी नई फिल्म ‘चुगलखोर बहुरिया’ का आज शाम 6:30 बजे वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल पर होने जा रहा है।
रानी का यह फनी अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। उनके पोस्ट पर लगातार कमेंट्स की बौछार हो रही है। किसी ने लिखा कि रानी जी, आप तो वाकई में बेस्ट हैं! तो किसी ने पूछा कि आप आज किस-किस की चुगली करेंगी? वहीं कई फैंस ने हार्ट और लाफ्टर इमोजी शेयर करते हुए फिल्म देखने का वादा किया। फिल्म ‘चुगलखोर बहुरिया’ का निर्माण अंशुमन सिंह, विनय सिंह और मधु शर्मा ने किया है। इसके निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं, जबकि संगीत का काम साजन मिश्रा ने संभाला है।
फिल्म की कहानी सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा ने लिखी है। यह फिल्म अंशुमान सिंह फिल्म क्रिएशन और मैड्ज मूवीज के बैनर तले बनाई गई है। रानी चटर्जी के करियर की खासियत यही है कि वे हमेशा नए-नए किरदारों से दर्शकों को चौंकाती हैं। ‘चुगलखोर बहुरिया’ भी एक ऐसी ही फिल्म है, जो मनोरंजन और हास्य का डोज लेकर आई है।
ये भी पढ़ें- उर्मिला मातोंडकर का रोमांटिक अंदाज, शाहरुख खान के पोज से जीतीं फैंस का दिल
वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी चटर्जी जल्द ही ‘परिणय सूत्र’ और ‘अम्मा’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। दोनों प्रोजेक्ट्स की शूटिंग जोरों पर है और फैंस को बेसब्री से उनकी रिलीज का इंतजार है। रानी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि चाहे स्क्रीन पर हो या सोशल मीडिया पर, वह अपने अनोखे और मजेदार अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करना बखूबी जानती हैं।