वश लेवल 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Vash Level 2 Ott Release: दर्शकों को कंपा देने वाली गुजराती साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘वश लेवल 2’ अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। बड़े पर्दे पर डर का तगड़ा डोज देने के बाद अब यह फिल्म 22 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, ताकि हर रीजन के दर्शक इस हॉरर कहानी का मज़ा उठा सकें।
फिल्म के पहले पार्ट ‘वश’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, और अब दूसरा भाग उससे भी ज्यादा रहस्यमयी और डरावना बताया जा रहा है। फिल्म की कहानी एक स्कूल की 10 लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रहस्यमय परिस्थितियों में अपने ही स्कूल की बिल्डिंग से कूद जाती हैं। धीरे-धीरे बाकी छात्राएं भी वशीकरण (हिप्नोटिक पावर) का शिकार होने लगती हैं। इस सबके पीछे है प्रताप, जो इन लड़कियों से खतरनाक काम करवाता है, लेकिन असली ट्विस्ट यह है कि कोई नहीं जानता कि प्रताप आखिर है कहां।
फिल्म का मुख्य किरदार अर्थव पिछले 12 सालों से प्रताप की तलाश में है, क्योंकि उसकी अपनी बेटी भी वशीकरण के जाल में फंसी हुई है। कहानी तब और दिलचस्प हो जाती है जब अर्थव को पता चलता है कि अब प्रताप किसी एक इंसान में नहीं, बल्कि कई इंसानों के शरीर में छिपा है। यह रहस्य फिल्म को और रोमांचक बना देता है।
‘वश लेवल 2’ का निर्देशन कृष्ण देव यादव ने किया है और फिल्म ने सिनेमाघरों में लगभग 5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। हालांकि फिल्म का बजट करीब 10 करोड़ रुपए था, लेकिन ओटीटी पर इसकी रिलीज के बाद इसे एक नया दर्शक वर्ग मिलने की उम्मीद है।
गौर करने वाली बात ये है कि ‘वश’ के पहले पार्ट से ही बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने प्रेरणा लेकर फिल्म ‘शैतान’ बनाई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और आर. माधवन की एक्टिंग को जमकर सराहा गया। 65 करोड़ के बजट में बनी ‘शैतान’ ने वर्ल्डवाइड 211 करोड़ रुपए की कमाई कर 2024 की सबसे हिट हिंदी फिल्म का टैग हासिल किया था।
ये भी पढ़ें- पवित्रा पुनिया का फिर धड़क उठा दिल! एजाज को भूल थामा नए पार्टनर का हाथ, जानिए कौन है वो लकी मैन?
अब सभी की निगाहें इस पर हैं कि क्या ‘वश लेवल 2’ की सफलता के बाद अजय देवगन ‘शैतान 2’ का ऐलान करेंगे या नहीं। डर, रहस्य और सस्पेंस से भरपूर यह फिल्म इस दिवाली दर्शकों को एक सिहरनभरा मनोरंजन अनुभव देने के लिए तैयार है।