बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी ये फिल्में (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bollywood Upcoming Films: साल 2025 का आखिरी पड़ाव फिल्मों के लिहाज से बेहद धमाकेदार रहने वाला है। इस साल के अंत में बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक की कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं। एक से बढ़कर एक स्टारकास्ट, तगड़े ट्रेलर और शानदार कहानियों के साथ ये फिल्में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं साउथ से लेकर बॉलीवुड तक रिलीज होने फिल्मों की लिस्ट।
दरअसल, लंबे इंतजार के बाद अजय देवगन अपनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें वह रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी को दर्शक फिर से पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं। 14 नवंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही खूब सुर्खियां बटोर चुका है।
21 अक्टूबर को रिलीज हो रही आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा हॉरर-कॉमेडी जॉनर में बनेगी, जिसे मैडॉक यूनिवर्स का हिस्सा बताया जा रहा है। फिल्म के गाने और प्रोमो पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर चुके हैं।
धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा तेरे इश्क में 28 नवंबर को रिलीज होगी। टीज़र लॉन्च के बाद से ही यह फिल्म ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। दर्शक दोनों की केमिस्ट्री देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
7 नवंबर को रिलीज होने वाली इमरान हाशमी और यामी गौतम की हक एक महिला के अधिकारों की कहानी पर आधारित इमोशनल ड्रामा है। फिल्म का इंटेंस ट्रेलर दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर चुका है।
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर यह फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज होगी। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने पहले ही खूब सराहा है।
जुबीन गर्ग की आखिरी लिखी कहानी रोई रोई बिनाले 31 अक्टूबर को रिलीज होगी। यह फिल्म उनके फैंस के लिए एक भावनात्मक तोहफा होगी।
ये भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित की डरावनी दिवाली, जब पटाखे ने जला दिए बाल, फिर मुंडवाना पड़ा सिर, जानें पुराना किस्सा
इसके अलावा मस्ती 4 (21 नवंबर), अखंडा 2 (5 दिसंबर), धुरंधर (5 दिसंबर) और बाहुबली: द एपिक (31 अक्टूबर) जैसी फिल्में साल के अंत को ब्लॉकबस्टर बना सकती हैं। साल के इन आखिरी महीनों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। जहां रोमांस, एक्शन और इमोशन तीनों का तड़का एक साथ मिलेगा। साथ ही फैंस भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।