Acid attack Motihari: बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में एक बार फिर कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। यहाँ पताही थाना क्षेत्र के कुटौना गांव में एक सिरफिरे आशिक ने सो रही युवती पर तेजाब फेंककर उसे मौत के मुहाने पर धकेल दिया है। इस जघन्य अपराध ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
यह दिल दहला देने वाली घटना मोतिहारी के पताही थाना अंतर्गत कुटौना गांव की है। जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब 21 वर्षीय युवती अपने घर में सो रही थी। पीड़ित युवती ने बताया कि रात के करीब 11 से 12 बजे के बीच अचानक किसी ने किवाड़ खोला, लाइट बंद की और उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया। हमले के समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे। अचानक हुए इस प्रहार से युवती चीखने लगी, जिसके बाद उसने अपनी मां और भाई को जगाया, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुका था।
पुलिस जांच और परिजनों के बयान के आधार पर इस घटना के पीछे एक तरफा प्रेम का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रियांशु कुमार के रूप में हुई है, जो रिश्ते में युवती का चचेरा मामा लगता है। पीड़ित के पिता ने अपने बयान में बताया कि प्रियांशु लंबे समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था और एक तरफा प्यार में उन पर भी दबाव बना रहा था। सूत्रों के अनुसार, युवती द्वारा आरोपी का मोबाइल नंबर ब्लॉक करने और उसे नजरअंदाज करने से नाराज होकर उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
Acid attack Motihari: बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में एक बार फिर कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। यहाँ पताही थाना क्षेत्र के कुटौना गांव में एक सिरफिरे आशिक ने सो रही युवती पर तेजाब फेंककर उसे मौत के मुहाने पर धकेल दिया है। इस जघन्य अपराध ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
यह दिल दहला देने वाली घटना मोतिहारी के पताही थाना अंतर्गत कुटौना गांव की है। जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब 21 वर्षीय युवती अपने घर में सो रही थी। पीड़ित युवती ने बताया कि रात के करीब 11 से 12 बजे के बीच अचानक किसी ने किवाड़ खोला, लाइट बंद की और उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया। हमले के समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे। अचानक हुए इस प्रहार से युवती चीखने लगी, जिसके बाद उसने अपनी मां और भाई को जगाया, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुका था।
पुलिस जांच और परिजनों के बयान के आधार पर इस घटना के पीछे एक तरफा प्रेम का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रियांशु कुमार के रूप में हुई है, जो रिश्ते में युवती का चचेरा मामा लगता है। पीड़ित के पिता ने अपने बयान में बताया कि प्रियांशु लंबे समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था और एक तरफा प्यार में उन पर भी दबाव बना रहा था। सूत्रों के अनुसार, युवती द्वारा आरोपी का मोबाइल नंबर ब्लॉक करने और उसे नजरअंदाज करने से नाराज होकर उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।






