Alankar Agnihotri Resignation: उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात रहे पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे ने अब एक नया और गंभीर मोड़ ले लिया है। अग्निहोत्री ने आरोप लगाया है कि उन्हें जिलाधिकारी के आवास पर प्रशासनिक दबाव का सामना करना पड़ा और उन्हें बंधक बनाने की साजिश रची गई।
इस्तीफा देने के बाद के घटनाक्रम को बयां करते हुए अलंकार अग्निहोत्री ने बताया कि बरेली के जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया था। अग्निहोत्री के अनुसार, वे डीएम को अपने सीनियर अधिकारी और अभिभावक के तौर पर सम्मान देते हुए उनके आवास पर पहुंचे थे। जब वे वहां पहुंचे, तो उस समय कप्तान साहब श्री अनुराग आर्य मौजूद नहीं थे, लेकिन 5-10 मिनट बाद डीएम ने उन्हें फोन करके बुला लिया। अग्निहोत्री के साथ बरेली बार एसोसिएशन के सचिव दीपक पांडे भी वहां गए थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें अग्निहोत्री से अलग कर दिया और बाहर बैठा दिया। अग्निहोत्री का आरोप है कि उन्हें बंद कमरे में अकेले बैठाकर लगातार प्रलोभन दिया जा रहा था कि वे तीन-चार दिन की छुट्टी पर चले जाएं और रिलैक्स करें, ताकि उनकी रवानगी की प्रक्रिया को जल्दी पूरा किया जा सके।
Alankar Agnihotri Resignation: उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात रहे पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे ने अब एक नया और गंभीर मोड़ ले लिया है। अग्निहोत्री ने आरोप लगाया है कि उन्हें जिलाधिकारी के आवास पर प्रशासनिक दबाव का सामना करना पड़ा और उन्हें बंधक बनाने की साजिश रची गई।
इस्तीफा देने के बाद के घटनाक्रम को बयां करते हुए अलंकार अग्निहोत्री ने बताया कि बरेली के जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया था। अग्निहोत्री के अनुसार, वे डीएम को अपने सीनियर अधिकारी और अभिभावक के तौर पर सम्मान देते हुए उनके आवास पर पहुंचे थे। जब वे वहां पहुंचे, तो उस समय कप्तान साहब श्री अनुराग आर्य मौजूद नहीं थे, लेकिन 5-10 मिनट बाद डीएम ने उन्हें फोन करके बुला लिया। अग्निहोत्री के साथ बरेली बार एसोसिएशन के सचिव दीपक पांडे भी वहां गए थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें अग्निहोत्री से अलग कर दिया और बाहर बैठा दिया। अग्निहोत्री का आरोप है कि उन्हें बंद कमरे में अकेले बैठाकर लगातार प्रलोभन दिया जा रहा था कि वे तीन-चार दिन की छुट्टी पर चले जाएं और रिलैक्स करें, ताकि उनकी रवानगी की प्रक्रिया को जल्दी पूरा किया जा सके।






