
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: AI)
Nashik BMW Hit And Run Case: नासिक के पॉश इलाके गंगापुर रोड पर शनिवार को रफ़्तार और रंजिश का खौफनाक मंजर देखने को मिला। यहां एक 16 वर्षीय किशोर ने अपनी लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार से दो नाबालिग दोस्तों को जान से मारने की नीयत से टक्कर मार दी। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज किया है।
नासिक पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, यह कोई साधारण सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश का परिणाम था। गंगापुर रोड इलाके में हुई इस घटना के पीछे नाबालिगों के बीच का पुराना विवाद बताया जा रहा है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, वह और उसका दोस्त जब स्कूटर से जा रहे थे, तभी आरोपी ने अपनी महँगी बीएमडब्ल्यू कार से उनका पीछा करना शुरू किया। गुस्से में भरे कार चालक ने जानबूझकर स्कूटर को जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों और प्रारंभिक पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि बीएमडब्ल्यू चलाने वाला नाबालिग एक रसूखदार सरकारी अधिकारी का बेटा है। घटना के तुरंत बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन कानून के हाथ उस तक पहुँचने में देर नहीं लगी। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिससे कार की पहचान हुई और आरोपी को ट्रैक कर हिरासत में ले लिया गया।
24 जनवरी को हुई इस वारदात के बाद 25 जनवरी को गंगापुर पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं, जिसमें धारा 103 (हत्या का प्रयास) जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं, के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। इसके अतिरिक्त, मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं को भी केस में जोड़ा गया है।
नासिक के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। हम मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं कि एक नाबालिग के पास गाड़ी की चाबी कैसे पहुंची।
यह भी पढ़ें:- BMC में ‘किंगमेकर’ शिंदे सेना के तेवर हुए तल्ख, 29 पार्षदों का रजिस्ट्रेशन रद्द, क्या टूटेगी महायुति?
यह घटना पुणे के बहुचर्चित पोर्श कार एक्सीडेंट की याद दिलाती है, जहां रईस नाबालिगों के हाथ में ताकतवर गाड़ियाँ मौत का सबब बन रही हैं। नासिक की इस घटना ने एक बार फिर नाबालिगों को गाड़ी देने वाले अभिभावकों और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, दोनों घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं और पुलिस मामले में आगे के साक्ष्य जुटा रही है।






