पवित्रा पुनिया,एजाज खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Pavitra Punia New Boyfriend: टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘बिग बॉस 14’ के दौरान एक्टर एजाज खान से शुरू हुई उनकी लव स्टोरी ने खूब चर्चा बटोरी थी। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और रियल लाइफ रोमांस ने फैंस को दीवाना बना दिया था। हालांकि समय के साथ इनका रिश्ता टूट गया, और दोनों ने फरवरी 2024 में आधिकारिक तौर पर अपने ब्रेकअप की पुष्टि की। अब खबर है कि पवित्रा ने अपने टूटे दिल को पीछे छोड़ते हुए नई जिंदगी की शुरुआत कर दी है।
दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पवित्रा पुनिया ने खुद इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें फिर से प्यार मिल गया है। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा,“हां, मुझे फिर से प्यार मिल गया है। इस साल की दिवाली मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि मैं इसे अपने पार्टनर और उनके परिवार के साथ मनाने जा रही हूं।”
पवित्रा पुनिया ने बताया कि उनका बॉयफ्रेंड अमेरिका में रहने वाला एक बिजनेसमैन है और इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक नहीं रखता। उन्होंने कहा,“वह एक्टर नहीं है, बल्कि एक बहुत ही अच्छे और दयालु इंसान हैं। हम काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं और यह रिश्ता अब बहुत खूबसूरत महसूस होता है।”
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह दिवाली पर अपने नए पार्टनर के परिवार के साथ विदेश यात्रा पर जाएंगी। उन्होंने कहा, “थोड़ा दुख है कि इस बार मैं अपने परिवार के साथ दिवाली नहीं मना पाऊंगी, लेकिन उनके परिवार के साथ समय बिताने के लिए एक्साइटेड हूं।”
बता दें कि पवित्रा और एजाज की जोड़ी ‘बिग बॉस 14’ में बनी थी, और दोनों ने शो के दौरान ही एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इज़हार किया था। एजाज ने उस वक्त कहा था, “मैं उससे प्यार करता हूं, मेरा इरादा सच्चा और पवित्र है।” शो के बाद भी दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया, यहां तक कि एजाज ने पवित्रा को अपने परिवार से भी मिलवाया था।
ये भी पढ़ें- दिवाली पर छाया ‘थामा’ का जादू, आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म को मिले 4 स्टार, कैमियो एंट्री की हुई तारीफ
हालांकि, अक्टूबर 2022 में शादी की चर्चाओं के बावजूद दोनों अलग हो गए। पवित्रा ने बाद में कहा था कि “हर रिश्ता हमेशा नहीं चलता, लेकिन मैं एजाज का सम्मान करती हूं और उनके लिए हमेशा अच्छा ही चाहती हूं।” अब पवित्रा के नए रिलेशनशिप की खबर ने फैंस को खुश कर दिया है। फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।