
जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अक्सर अपनी फिल्मों से धमाल मचाते रहते हैं। इसी बीच उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट को 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। हालांकि, फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं और चौथे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े देखकर लग रहा है कि फिल्म आज सबसे ज्यादा कमाई कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया है।
सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 9.62 करोड़, दूसरे दिन 7 करोड़ और तीसरे दिन 9.75 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया। वहीं आज यानि 12 अप्रैल को खबर लिखे जाने तक जाट ने 9.43 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन 35.68 हो चुका है। हालांकि, ये फाइनल आकड़े नहीं हैं। इसमें अभी बड़ा फेरबदल हो सकता है।
बता दें, सनी देओल ने 2015 से 2025 तक जाट को मिलाकर टोटल 11 फिल्में की हैं और उनमें से उनकी सबसे ज्यादा कमाने वाली पहली फिल्म घायल वन्स अगेन (2015) है जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 35.7 करोड़ रुपये रहा है और दूसरी फिल्म गदर 2 जिसने 2023 में 525.45 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
इनके अलावा उनकी पिछली 10 सालों में कोई भी फिल्म 15 करोड़ रुपये के ऊपर नहीं कमा पाई है। सिर्फ गदर 2 को छोड़ दें तो सनी देओल ने अपनी ही कुल 9 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है। इसके साथ ही फिल्म ने छावा (600 करोड़ के ऊपर), सिकंदर (108.62 करोड़) और स्काई फोर्स (112.75 करोड़) को छोड़कर 2025 में रिलीज हुई सभी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो पुष्पा 2 और गुड बैड अग्ली जैसी फिल्मों के प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स ने तैयार किया है और फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट 100 करोड़ रुपये है। हालांकि, साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने इसे निर्देशित किया है और सनी देओल ने अहम भूमिका निभाई है। साथ ही रणदीप हुड्डा-विनीत कुमार सिंह नेगेटिव रोल में दिखाई दिए हैं। रेजिना कैसेंड्रा, राम्या कृष्ण्न, सैयामी खेर और जगपति बाबू भी मुख्य किरदार प्ले किया है।






