
खतरों के खिलाड़ी 15 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Pranit More Entry Rohit Shetty Show: टीवी का चर्चित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ इस साल शुरू होने से पहले ही सुर्खियों में बना हुआ है। जैसे-जैसे शो का नया सीजन करीब आ रहा है, वैसे-वैसे संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी तेजी से वायरल हो रही है। अब ताजा चर्चा ‘बिग बॉस 19’ के फाइनलिस्ट प्रणित मोरे को लेकर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें इस एडवेंचर-स्टंट बेस्ड शो के लिए अप्रोच किया गया है।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब प्रणित से पूछा गया कि क्या वह खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आएंगे, तो उन्होंने इस पर खुलकर बात की। प्रणित ने बताया कि उन्हें रियलिटी शोज काफी पसंद हैं और अगर मौका मिला, तो वे रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा जरूर बनना चाहेंगे।
प्रणित मोरे ने बिग बॉस के अनुभव को याद करते हुए कहा कि यह सफर उनके लिए बेहद भावुक और मेंटली स्ट्रेसफुल रहा। उन्होंने बताया कि फिलहाल वह उसी तरह के हाई-ड्रामेटिक फॉर्मेट में वापस जाने का कोई प्लान नहीं रखते। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई नया और रोमांचक फॉर्मेट मिला जैसे खतरों के खिलाड़ी तो वे उसमें जरूर हिस्सा लेना चाहेंगे।
प्रणित ने यह साफ किया कि इस वक्त उनकी पहली प्राथमिकता स्टैंड-अप कॉमेडी है। उन्होंने कहा कि वे फिलहाल अपने कॉमेडी करियर पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। लेकिन साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि खतरों के खिलाड़ी जैसे एडवेंचर शोज का हिस्सा बनने का मौका मिला, तो वे इसे मिस नहीं करेंगे। उनके इस बयान के बाद फैंस में उत्सुकता और बढ़ गई है कि क्या वे जल्द ही रोहित शेट्टी के सामने स्टंट्स करते नजर आएंगे।
प्रणित केवल अकेले कंटेस्टेंट नहीं हैं जिनका नाम इस स्टंट शो से जुड़ रहा है। तान्या मित्तल, जो बिग बॉस 19 के दौरान ही कह चुकी थीं कि वे हमेशा से ‘खतरों के खिलाड़ी’ में आना चाहती हैं, उनका नाम भी लिस्ट में चर्चा का विषय है।
ये भी पढ़ें- 90 की उम्र में प्रेम चोपड़ा ने गंभीर बीमारी से जीती जंग, दामाद शरमन जोशी ने बताई अब कैसी है हेल्थ?
फैंस अब इंतजार कर रहे हैं कि आखिर इस साल कौन-कौन से बिग बॉस सेलेब्स इस शो में अपनी हिम्मत और दमखम आजमाते हुए नजर आएंगे। सीजन 15 के ऑफिशियल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट का ऐलान जल्द होने की उम्मीद है, और दर्शकों का एक्साइटमेंट फिलहाल चरम पर है।






