
पति का दूसरी औरत से था चक्कर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Solapur Murder Case: सोलापुर शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शादी के बाद पति को दूसरी महिला से प्यार हो गया, और जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसने उसकी हत्या कर दी। अनैतिक रिश्ते का लगातार विरोध कर रही पत्नी को पति ने गन्ने के खेत में गन्ना काटने वाले कटर (धारदार हथियार) से गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। महिला का नाम सविता जकप्पा पुजारी (उम्र 35, निवासी हट्टाली, तालुका चडचन, जिला विजयपुर) है।
यह घटना रविवार सुबह लगभग 5 बजे साउथ सोलापुर तालुका के वडापुर गांव में घटी। घटना के बाद मंडरूप पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। घटना को लेकर दादागोंड महादेव कट्टिमनी (निवासी सतपुर, तालुका इंडी, जिला विजयपुर) ने मंडरूप पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी जकप्पा मंगेरी पुजारी, निवासी हट्टाली, तालुका चडचन, जिला विजयपुर, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मंडरूप पुलिस के अनुसार, गन्ना मज़दूर जकप्पा मंगेरी पुजारी का एक महिला के साथ अवैध संबंध था। पत्नी सविता को इसकी जानकारी मिल गई थी, जिसके बाद दोनों के बीच लगातार झगड़े होते थे। रविवार को वडापुर में काम के दौरान इसी बात को लेकर फिर बहस शुरू हुई।गुस्से में आकर आरोपित जकप्पा ने अपनी पत्नी के सिर और गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़े: Nashik: 4,500 दिव्यांगों के पास नहीं UDID कार्ड, तहसील स्तर पर लगेंगे शिविर
घटना की सूचना मिलने पर सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर संकेत देवलेकर, असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर उधार, पुलिस सब-इंस्पेक्टर राजकुमार डांगे, और असिस्टेंट फौजदार रवींद्र चव्हाण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया है और आरोपी पति को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। जांच का काम फौजदार राजकुमार डांगे कर रहे हैं।






