
दिव्यांगजन (सौ. सोशल मीडिया )
Nashik News In Hindi: दिव्यांग व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में लाने और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नासिक जिला परिषद ने एक विशेष मुहिम शुरू की है।
इस मुहिम में खुलासा हुआ है कि जिले में कुल 18,000 दिव्यांगों में से 4,500 दिव्यांगों के पास UDID कार्ड नहीं है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ओमकार पवार ने जानकारी दी कि इन सभी को अब तहसील स्तर पर कार्ड उपलब्ध कराए जाएँगे।
जिला परिषद नासिक की प्राथमिकता दिव्यांग व्यक्तियों का सशक्तिकरण करना है। इसी उद्देश्य से ‘स्वावलंबी नासिक’ नामक एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के अनुसार, 21 प्रकार के दिव्यांग व्यक्तियों को स्वावलंबन प्रणाली के माध्यम से दिव्यांगता का मेडिकल प्रमाणपत्र प्राप्त करना अनिवार्य है। समय पर प्रमाणपत्र नहीं मिलने के कारण कई दिव्यांग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं।
सीईओ ओमकार पवार की संकल्पना से जिले के हर दिव्यांग व्यक्ति को तेज, सहजा और तहसील स्तर पर ही दिव्यांगता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह विशेष मुहिम शुरू की गई है। यह अभियाना जिला परिषद नासिक, जिला सामान्या अस्पताल नासिक और दिव्यांग सशक्तिकरण कार्यालय नासिक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :- Nashik तपोवन विवाद गहराया, पेड़ कटाई रोकने पर पर्यावरण प्रेमियों का अड़ंगा
RBSK टीम के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आँच की जाएगी और केंद्र सरकार की स्वावलंबन प्रणाली पर ऑनलाइन आवेदना किया जाएगा, प्रत्येक शिविर में प्राथमिक जाँच, विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण, ऑनलाइन पंजीकरण और UDID कार्ड प्रक्रिया शामिल होगी, आने वाले कुछ दिनों में सभी तहसीलों में ये शिविर आयोजित किए जाएँगे, जिससे दिव्यांगों को जिला मुख्यालय तकन आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।।






