
जीशान खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Zeeshan Khan Accident: टीवी इंडस्ट्री में मंगलवार की सुबह एक ऐसी खबर आई जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘बिग बॉस OTT’ फेम जीशान खान देर रात एक बड़े कार हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि रात करीब 10 बजे जीशान जिम से अपने घर लौट रहे थे, तभी उनकी कार की भिड़ंत सामने से आ रही गाड़ी से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
रिपोर्ट के मुताबिक, जीशान कार में अकेले थे और दूसरी कार में दो बुजुर्ग व्यक्ति मौजूद थे। हादसा देखने वालों के अनुसार, टक्कर बेहद खतरनाक थी और देखने से ही अंदाजा लगाया जा सकता था कि कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। लेकिन किस्मत से, इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ।
जैसे ही हादसे की खबर सोशल मीडिया पर फैली, फैंस जीशान के हेल्थ अपडेट का इंतजार करने लगे। मन को राहत देने वाली बात यह है कि ना जीशान को चोट आई है और ना ही दूसरी कार में बैठे बुजुर्गों को। पुलिस के मुताबिक, किसी को नुकसान न होने के चलते किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि, अभी तक जीशान की ओर से कोई आधिकारिक स्टेटमेंट या पोस्ट सामने नहीं आया है, जिसे लेकर फैंस उनकी चिंता कर रहे हैं।
काफी समय से टीवी स्क्रीन से दूर चल रहे जीशान हाल ही में कुछ म्यूजिक वीडियोज में नजर आए हैं। पिछली बार उन्हें ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम सलोनी संधू के साथ एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था। हालांकि जीशान को असली पहचान ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘बिग बॉस OTT’ से मिली थी।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के बाद अब खतरों से खेलेगा ये कंटेस्टेंट, KKK 15 में होगी धमाकेदार एंट्री?
जीशान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे। वह एक्ट्रेस रिहाना पंडित को डेट कर चुके हैं, जिन्होंने शो में उनकी मां का किरदार निभाया था। दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई और एज गैप को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया था। हालांकि अब दोनों अलग हो चुके हैं।
जीशान फिलहाल नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं और फैंस उन्हें जल्दी ही किसी शो में दोबारा देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। हादसे के बाद सभी की नजर अब उनके इंस्टाग्राम पोस्ट और आधिकारिक रिएक्शन पर टिकी हुई है।






