
प्रेम चोपड़ा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Prem Chopra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने हाल ही में अपनी तबीयत को लेकर चर्चा में रहे। 8 नवंबर को उन्हें हार्ट से जुड़ी समस्या के कारण मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब सात दिन तक मेडिकल सुपरविजन में रहने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। अब उनके दामाद और अभिनेता शरमन जोशी ने सोशल मीडिया के जरिए विस्तार से बताया कि आखिर उन्हें क्या परेशानी हुई थी और कैसे उनका इलाज किया गया।
शरमन जोशी के अनुसार, प्रेम चोपड़ा को गंभीर एओर्टिक स्टेनोसिस का सामना करना पड़ा था। यह एक हार्ट कंडीशन है जिसमें एओर्टिक वाल्व संकरा हो जाता है, जिससे ब्लड फ्लो में बाधा उत्पन्न होती है। इस बीमारी की वजह से मरीज को सांस लेने में दिक्कत, चेस्ट पेन और कई बार बेहोशी जैसी स्थितियां होती हैं। डॉक्टरों ने जांच के बाद निर्णय लिया कि उनके लिए TAVI (Transcatheter Aortic Valve Implantation) प्रक्रिया ही सबसे सुरक्षित विकल्प होगा।
इस विशेष प्रक्रिया में बिना ओपन हार्ट सर्जरी के नया वाल्व लगाया जाता है। प्रेम चोपड़ा के मामले में यह प्रक्रिया इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रविंदर सिंह राव ने सफलतापूर्वक की, जबकि पूरे इलाज के दौरान डॉ. नितिन गोखले का मार्गदर्शन मिलता रहा। शरमन जोशी ने पोस्ट में डॉक्टरों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की और बताया कि अब प्रेम चोपड़ा घर पर आराम कर रहे हैं और पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने अस्पताल से कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें प्रेम चोपड़ा डॉक्टर्स के साथ नजर आ रहे हैं। एक फोटो में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेंद्र भी मौजूद थे, जो उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि शुरुआत में प्रेम चोपड़ा को छाती में कंजेशन की शिकायत थी, जिसके बाद विस्तृत जांच में हार्ट की समस्या और शरीर में इंफेक्शन का पता चला।
ये भी पढ़ें- खून से लथपथ वर्दी में अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक वायरल, ‘बॉर्डर 2’ को लेकर फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
दिग्गज कलाकार प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर में 380 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हिंदी सिनेमा में वे अपनी दमदार निगेटिव भूमिकाओं और यादगार संवादों के लिए आज भी मशहूर हैं। 1962 में फिल्म विद्या से डेब्यू करने वाले प्रेम चोपड़ा छह दशक तक फिल्मों में सक्रिय रहे। हाल ही में वे 2024 की वेब सीरीज शोटाइम और फिल्म एनिमल में नजर आए थे। अब स्वास्थ्य में सुधार के बाद उनके फैंस और परिवार को उम्मीद है कि वे जल्द पूरी तरह फिट होकर फिर से अपने पसंदीदा काम यानी एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय नजर आएंगे।






