
Sunjay Kapur Karisma Kapoor (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Priya Kapur Supreme Court: दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की संपत्ति और विरासत को लेकर चल रहा विवाद अब देश की सर्वोच्च अदालत तक पहुंच गया है। संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया कपूर ने करिश्मा कपूर और संजय कपूर के साल 2016 में हुए तलाक से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों तक पहुंच बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। यह कानूनी लड़ाई अब ‘प्रॉपर्टी विवाद’ से आगे बढ़कर ‘गोपनीयता के अधिकारों’ की बहस में तब्दील हो गई है।
संजय कपूर के निधन के बाद, उनकी विरासत (Inheritance) को लेकर कानूनी जटिलताएं बढ़ गई हैं। प्रिया कपूर का मानना है कि करिश्मा कपूर के साथ हुए तलाक के समझौते में कई ऐसे वित्तीय और कस्टडी संबंधी प्रावधान थे, जिनका प्रभाव वर्तमान संपत्ति विवाद पर पड़ सकता है।
प्रिया कपूर विशेष रूप से उन फाइनेंशियल अरेंजमेंट्स और संपत्ति के विवरणों को जानना चाहती हैं, जो संजय कपूर ने तलाक के समय अपनी पूर्व पत्नी करिश्मा कपूर और उनके बच्चों (समायरा और कियान) के लिए किए थे। प्रिया का तर्क है कि पति द्वारा किए गए पिछले वित्तीय समझौतों को समझना उनकी विरासत के दावों के लिए आवश्यक है। वह तलाक के सभी आधिकारिक दस्तावेजों की सर्टिफाइड कॉपी (प्रमाणित प्रतियां) प्राप्त करने की कोशिश कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- ‘हक’ को मिल रहा है बॉलीवुड का प्यार: सारा अर्जुन ने यामी गौतम को बताया इंडस्ट्री की प्रेरणा
इस मामले की सुनवाई जस्टिस ए. एस. चंदुरकर की बेंच कर रही है। अदालत के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वैवाहिक विवादों और तलाक की कार्यवाही, जो कि बेहद निजी और गोपनीय होती है, उसके रिकॉर्ड किसी तीसरे पक्ष (भले ही वह वर्तमान पत्नी हो) को दिए जा सकते हैं? आमतौर पर फैमिली कोर्ट के रिकॉर्ड गोपनीय रखे जाते हैं ताकि संबंधित पक्षों की निजता का उल्लंघन न हो। सुप्रीम कोर्ट अब इस बात पर विचार करेगा कि क्या प्रिया कपूर के कानूनी दावों का वजन करिश्मा कपूर की निजता के अधिकार से अधिक है।
करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी साल 2003 में हुई थी, लेकिन मतभेदों के चलते उन्होंने 2014 में तलाक की अर्जी दी। साल 2016 में एक लंबी और कड़वी कानूनी लड़ाई के बाद उनका तलाक हुआ। उस समय बच्चों की कस्टडी और एलिमनी (भरण-पोषण) को लेकर हुए समझौतों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। संजय के निधन के बाद, अब उनकी तीसरी पत्नी उन्हीं समझौतों की बारीकियों को कानूनी रूप से खंगालना चाहती हैं ताकि संपत्ति के बंटवारे में स्थिति स्पष्ट हो सके।






