
सुनीता आहूजा, अक्षय खन्ना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sunita Ahuja Praises Akshaye Khanna Performance: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म की कहानी, एक्शन और कलाकारों के अभिनय की सभी जगह तारीफ हो रही है। अब इस फिल्म की तारीफों में बॉलीवुड के दिग्गज गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने फिल्म और खासकर अक्षय खन्ना की जमकर तारीफ की, जिन्होंने फिल्म में रहमान डकैत का किरदार निभाया है।
दरअसल, 17 दिसंबर को सुनीता आहूजा अपने पालतू कुत्ते के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। पपाराजी से घिरीं, उन्होंने फिल्म ‘धुरंधर’ के बारे में अपनी राय दी। उन्होंने कहा,“धुरंधर क्या पिक्चर थी यार। कमाल कर दिया अक्षय खन्ना ने, मजा आ गया। क्या सुंदर लग रहा है, क्या हैंडसम। कमबैक हो गया है उसका। मेरा फेवरेट।”
इस दौरान सुनीता ने मजाकिया अंदाज में कहा, “रणवीर सिंह तो मेरा फेवरेट है। पर अब अक्षय कुमार भी… अक्षय खन्ना सॉरी। मस्त काम किया है। मजा आ गया पिक्चर देखकर।” उनका पालतू कुत्ता भी कैमरे की तरफ देख रहा था, जिस पर उन्होंने हंसते हुए कहा, “पिछले जनम में ये स्टार होगा।”
ऐसे में अब सुनीता आहूजा के इस इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोगों ने इस पर जमकर रिएक्शन भी दिए हैं। खासकर उनके पति गोविंदा के कमबैक को लेकर सवाल भी किए गए। वहीं, वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा, “आपके हसबैंड का कमबैक कब होगा?” वहीं, दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “अक्षय कमार।” कुछ यूजर्स ने चुटकी लेते हुए कहा, “गोविंदा जी का भी अवतार में कमबैक हो जाएगा।”
ये भी पढ़ें- नंदमुरी की ‘अखंडा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, एक हफ्ते में 100 करोड़ के करीब
फैंस की प्रतिक्रियाओं से साफ है कि ‘धुरंधर’ का प्रभाव सिर्फ दर्शकों तक ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स तक भी पहुंचा है। सुनीता आहूजा ने अक्षय खन्ना के अभिनय की तारीफ करते हुए एक्ट्रेस और स्टार पावर दोनों की कदर दिखाई।
फिलहाल, सुनीता का यह इंटरव्यू फिल्म की सफलता को और बढ़ा देता है। उनके मजेदार और सहज अंदाज ने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा को और गर्मा दिया है। ‘धुरंधर’ इस तरह दर्शकों और बॉलीवुड सितारों दोनों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है।






