मुंबई: पुष्पा 2 में इस बार किसका आइटम सॉन्ग होने वाला है, इस बात को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी। लेकिन अब मेकर्स ने इस पर से पर्दा उठा दिया है। श्रीलीला आइटम नंबर लेकर हाजिर हैं। मेकर्स ने गाने के बारे में जानकारी दी है। पुष्पा 2 के आइटम सॉन्ग किस्सिक का पहला लुक भी जारी किया है।
फिल्म पुष्पा की अगर बात करें तो फिल्म पुष्पा में ‘ऊं अंटवा’ गाने में सामंथा रुथ प्रभु नजर आई थीं। पुष्पा फिल्म के आइटम सॉन्ग को काफी पसंद किया गया था और उसने फैंस को न सिर्फ झूमने पर मजबूर किया था बल्कि वह गाना आज भी लोगों को याद है। ऐसे में फिल्म पुष्पा 2 के भी आइटम सॉन्ग को लेकर लोग चर्चा कर रहे थे। अब आखिरकार मेकर्स की तरफ से पर्दा उठा दिया गया है और बताया गया है कि श्रीलीला ‘पुष्पा 2’ में किस्सिक नाम के सॉन्ग में अपने हुस्न का जलवा बिखरने वाली हैं। गाने की पहली झलक को देखकर फैंस अभी से लट्टू हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- प्रभास की ‘सलार 2’ में डॉन ली की एंट्री से रोमांचित हुए फैंस…
Team #Pushpa2TheRule welcomes The Dancing Queen @sreeleela14 on board for the #Kissik Song of the Year❤🔥
This song is going to be a dance feast and a musical delight 💥💥💥
GRAND RELEASE WORLDWIDE ON 5th DECEMBER, 2024.#Pushpa2TheRuleOnDec5th
Icon Star @alluarjun… pic.twitter.com/mKZz6Dvk3n
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) November 10, 2024
मेकर्स ने पुष्पा 2 के आइटम सॉन्ग को लेकर जो पोस्टर जारी किया है उसमें लिखा है, ‘पुष्पा 2: द रूल’ किस्सिक गाने के लिए डांसिंग क्वीन श्रीलीला का स्वागत करती हैं। यह गाना डांस फीस्ट है जो आनंद देने वाला है। 5 दिसंबर 2024 को दुनिया भर में ग्रैंड रिलीज। इससे पहले मेकर्स ने पोस्टर शेयर कर जानकारी दी थी कि पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च सात शहरों में होने वाला है।
पुष्पा 2 फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है। लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज करीब 1 साल पहले से बना हुआ है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदांना अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। लेकिन फिल्म के आइटम डांस को लेकर भी दर्शकों की जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही थी और जब से श्रीलीला का नाम कंफर्म हुआ है। लोग बेसब्री से गाना रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह गाना भी सामंथा रुथ प्रभु के ‘ऊं अंटवा’ जितना ही मजेदार होगा, क्योंकि फैंस ने इस से काफी उम्मीदें लगा कर रखी है। फैंस अभी से दोनों गाने की तुलना की बात शुरू कर चुके हैं।