
निकाय चुनाव (सौजन्य-सोशल मीडिया)
9 wards polls: नगर परिषद व नगर पंचायत चुनावों में कुछ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन रद्द किये जाने के खिलाफ अपील की थी जिसके चलते जिले के रामटेक, कोंढाली, कामठी व नरखेड़ के कुल 9 प्रभागों में सदस्यों के लिए 2 दिसंबर को होने वाले चुनाव आयोग ने स्थगित कर दिए हैं।
संबंधित प्रभागों में सदस्यों के चुनावों के लिए आयोग के सचिव ने जिलाधिकारियों को नये सिरे से चुनाव कार्यक्रम घोषित करने का निर्देश दिया है। उक्त कार्यक्रमानुसार अब संबंधित प्रभागों में 20 दिसंबर को मतदान होगा। नये सिरे से नामांकन की प्रक्रिया होगी।
जिन प्रभागों में चुनाव रद्द हुए हैं उनमें रामटेक के प्रभाग क्रमांक 6-अ आजाद वार्ड, कोंढाली के प्रभाग क्रमांक 8 व 16 का समावेश है। दोनों प्रभागों में महिला उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म में त्रुटि बताकर उसे रद्द किये जाने के खिलाफ अपील की थी। इसी तरह कामठी के 3 प्रभागों में प्रभाग 10-अ, 11-ब और 17-ब का समावेश है।
नरखेड़ के 3 प्रभागों क्रमांक 2 ब, 5 ब और 7 अ में सदस्य पद के लिए चुनाव स्थगित किए गए हैं। जिन प्रभागों में चुनाव स्थगित किए गए हैं वहां चुनावी मैदान डटे सभी उम्मीदवारों में भारी निराशा देखी जा रही है। बताते चलें कि नगराध्यक्ष पदों के लिए चुनाव सभी जगहों पर पूर्ववत होंगे।
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र में 18000 स्कूल रहेंगे बंद! 10वीं बोर्ड पर पड़ेगा असर? शिक्षकों ने राज्य बंद का किया ऐलान
जिलाधिकारी 4 दिसंबर को उपरोक्त स्थानों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित करेंगे। 10 दिसंबर नामांकन वापस लेने की तिथि होगी। 19 को चुनाव चिह्न वितरण व अंतिम सूची जारी होगी। 20 को वोटिंग और 21 को मतगणना व परिणाम घोषित किए जाएंगे। यह आदेश राज्य चुनाव आयोग के सचिव सुरेश काकाणी ने जारी किया है।






