Juhi Babbar Soni Talks About Father Raj Babbar And Step Mother Smita Patil
सौतेली मां होने के बावजूद स्मिता पाटिल से बेहद करीब थी जूही बब्बर, राज बब्बर की बेटी ने किया खुलासा
राज बब्बर की दूसरी शादी के बारे में जब बेटी जूही बब्बर को पता चल तब उनकी उम्र सिर्फ 7 साल की थी, उन्हें बहुत बुरा लग रहा था, लेकिन इसके बावजूद जूही स्मिता पाटिल के साथ बेहद करीबी रिश्ता शेयर करती थी।
जूही बब्बर ने की स्मिता पाटिल संग अपने रिश्ते पर बात
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: जूही बब्बर ने स्मिता पाटिल संग अपने रिश्ते पर बातचीत की है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि वह स्मिता पाटिल के साथ करीबी रिश्ता साझा करती थी। लेकिन जब उन्हें पिता की दूसरी शादी के बारे में पता चला था, तो वह बेहद दुखी हुई थी ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सौतेली मां होने के बावजूद जूही बब्बर और स्मिता पाटिल के बीच बॉन्ड बेहद अच्छा था। राज बब्बर की पहली शादी नादिरा से हुई थी और नादिरा से राज बब्बर को दो बच्चे हैं। आर्य बब्बर और जूही बब्बर, जबकि स्मिता पाटिल के साथ शादी के बाद प्रतीक बब्बर का जन्म हुआ।
जूही बब्बर ने लहरों को दिए गए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की। उन्होंने बताया कि उनका जन्म 1979 को हुआ था, जबकि पिता की दूसरी शादी 1983 में हुई थी। जब पिता की दूसरी शादी हुई तब उनकी उम्र 4 साल की थी, लेकिन उन्हें पिता की दूसरी शादी के बारे में 7 साल की उम्र में पता चला और यह बात उन्हें खुद उनके पिता ने ही बताई थी और बैठकर समझाया भी था। जूही बब्बर की मुलाकात जब पहली बार स्मिता पाटिल से हुई तो दोनों के बीच करीबी रिश्ता स्थापित हो गया।
जूही बब्बर साल 2003 में सोनू निगम के साथ काश आप हमारे होते नाम की फिल्म में नजर आई थी। लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और धीरे-धीरे जूही बब्बर का फिल्मी करियर भी नीचे की तरफ चला गया। जूही बब्बर ने टीवी एक्टर अनूप सोनी से शादी की है। इंटरव्यू के दौरान बातचीत में जब स्मिता पाटिल का जिक्र हुआ तो जूही बब्बर की आंखें नम हो गई थी। इससे ये अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि दोनों के बीच बेहद करीबी रिश्ता था, जिसका जिक्र उन्होंने इंटरव्यू के दौरान भी किया।
Juhi babbar soni talks about father raj babbar and step mother smita patil