कौन होगा बिग बॉस 18 का विजेता?
मुंबई: बिग बॉस 18 का फिनाले करीब आ गया है। सलमान खान के रियलिटी शो का विजेता इस बार कौन बनेगा यह फिनाले के दिन पता चलेगा। लेकिन प्रेडिक्शन का सिलसिला शुरू हो गया है। बिग बॉस के हर सीजन पर अपनी नजर रखने वाले फैंस और कुछ आलोचकों ने प्रेडिक्शन करना शुरू कर दिया है। टॉप 5 कंटेस्टेंट की अगर बात करें तो इसमें विवियन डिसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा जैसे कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ रहा है। आइए जानते हैं प्रेडिक्शन में इनमें से विनर कौन है।
बिग बॉस को लेकर सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर कई तरह की बयानबाजी चल रही है। सोशल मीडिया पर एक बड़े समूह का यह मानना है कि करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर होंगे। तो वहीं कुछ लोगों ने टॉप फाइव में ईशा सिंह का नाम न होने की वजह से अपनी नाराजगी भी व्यक्त की है। सोशल मीडिया पर चुम दरांग भी विजेताओं वाली प्रेडिक्शन लिस्ट में शामिल हैं। आपको बता दें कि शो के फॉर्मेट के हिसाब से एक विनर और दो रनर होते हैं। टॉप 5 में से फिनाले के दिन एक कंटेस्टेंट का इविक्शन होता है, तो वहीं एक सूटकेस लेकर निकल जाता है। बच्चे तीन कंटेस्टेंट्स में से दो रनर अप और एक विनर घोषित किया जाता है।
#BiggBoss18 Final Prediction and TOP 3 Rankings
1 #VivianDsena Winner
2 #RajatDalal RunnerUp
3 #KaranveerMehra 2nd Runner-up
4 #ChumDarang
5 #AvinashMishraNOTE:This is just our prediction, Keep voting for your favourite contestant to make them win
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 15, 2025
ये भी पढ़ें- विक्की कौशल से राजकुमार राव तक, 5-10 लाख रुपये मिलती थी फीस, अब करोड़ों वसूलते हैं ये एक्टर
बिग बॉस पर पैनी नजर रखने वाले ‘द खबरी’ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दावा किया है कि विनर कौन होगा। इतना ही नहीं उन्होंने टॉप फाइव कंटेस्टेंट्स के नाम की घोषणा भी की है। हालांकि उनका प्रेडिक्शन सही साबित होता है या नहीं यह आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। उन्होंने विवियन डिसेना को विनर, रजत दलाल को फर्स्ट रनरअप, करणवीर मेहरा को सेकंड रनरअप, चुम दरांग को टॉप 4 और अविनाश मिश्रा को टॉप फाइव कंटेस्टेंट बताया है। ऐसे में अगर यह प्रेडिक्शन सही होता है, तो यह कहा जा सकता है कि चुम दरांग और अविनाश मिश्रा दोनों में से फिनाले के दिन कोई एक बेघर होगा और जो बचा रह जाएगा उसकी नजर सूटकेस पर रहेगी।