
संसद भवन। इमेज-सोशल मीडिया
Parliament Winter Session 2025 Live: आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा। जो 19 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के दौरान हंगामे के आसार दिख रहे हैं। अब देखना है कि ये पहले दिन से शुरू होता है या एक-दो दिन बाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे संसद भवन स्थित हंस द्वार पर मीडिया को संबोधित करें।
इसी समय शीतकालीन सत्र की रणनीति बनाने के लिए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे इंडिया गठबंधन के नेता बैठक करेंगे। बैठक का उद्देश्य प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दों पर गठबंधन के रुख में समन्वय स्थापित करना और एकीकृत दृष्टिकोण सुनिश्चित करना है। पहले दिन विपक्ष द्वारा एसआईआर मुद्दे और राज्यों में बीएलओ की मौतों पर प्रदर्शन करने की संभावना है। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य के नाम वाली नई एफआईआर के समय ने सत्र से ठीक पहले तनाव को और बढ़ाया है।
शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्ष की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। एनसीपी (एससीपी) की राज्यसभा सदस्य फौजिया खान ने कहा, संसद का मूल उद्देश्य जनता की समस्याओं को उठाना और उन पर चर्चा करना है। मगर, सरकार की ओर से पहले 15 दिनों के सत्र के लिए 13 बिल तय कर दिए जाने से सार्थक बहस की गुंजाइश नहीं बचती।
राज्यसभा के नियमों और शिष्टाचार का उल्लंघन करते हुए परिषद में तख्तियां प्रदर्शित करने के कारण विशेषाधिकार हनन के मामले पर विशेषाधिकार समिति शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
शीतकालीन सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री सबसे पहले मणिपुर माल और सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2025 को सदन में चर्चा और पारित कराने के लिए पेश करेंगी। इस बिल में मणिपुर माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 में संशोधन का प्रस्ताव है।
वित्त मंत्री दो और नए बिल केंद्रीय उत्पाद-शुल्क (संशोधन) विधेयक और स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक 2025 पेश करेंगी। स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर बिल में राष्ट्रीय सुरक्षा और जन स्वास्थ्य पर खर्च को पूरा करने को संसाधनों में वृद्धि करने और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्थापित मशीनों या अन्य प्रक्रियाओं पर उपकर लगाने का प्रस्ताव है, जिनके द्वारा इन वस्तुओं का निर्माण अथवा उत्पादन किया जाता है।
यह भी पढ़ें: संसद नहीं चलने दूंगा अगर…अखिलेश यादव के चाचा राम गोपाल ने सर्वदलीय बैठक के बाद दिखाए तेवर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2025-2026 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों को दर्शाने वाला विवरण प्रस्तुत करेंगी। राज्य सभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन जम्मू और कश्मीर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीन नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद शम्मी ओबेरॉय, सज्जाद अहमद किचलू और चौधरी मोहम्मद रमजान को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन शपथ दिलाएंगे। 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए पहले राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 3 सीटें जीती थीं। भाजपा को एक सीट मिली थी।






