
भाभीजी घर पर हैं (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bhabiji Ghar Par Hain New Season: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। करीब एक दशक के लंबे अंतराल के बाद शिल्पा अपने सबसे चर्चित शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में वापसी कर सकती हैं। एक समय शो में अंगूरी भाभी के किरदार से घर-घर पहचान बनाने वाली शिल्पा ने कुछ मतभेदों के चलते शो को अलविदा कह दिया था, लेकिन अब उनकी री-एंट्री की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
दरअसल, शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने के बाद शुभांगी आत्रे ने अंगूरी भाभी का किरदार संभाला और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। हालांकि, फैंस लंबे समय से ओरिजिनल अंगूरी भाभी को दोबारा देखने की इच्छा जता रहे थे। अब मेकर्स की ओर से जारी नए सीजन के टीजर ने इस उम्मीद को और मजबूत कर दिया है। माना जा रहा है कि शिल्पा की वापसी एक मजेदार और अनोखे ट्विस्ट के साथ हो सकती है।
शनिवार को शो के निर्माताओं ने नए सीजन का टीजर रिलीज किया, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। जहां अब तक ‘भाभीजी घर पर हैं’ अपनी हल्की-फुल्की कॉमेडी के लिए जाना जाता था, वहीं इस बार कहानी में भूतिया ट्विस्ट जोड़ा गया है। टीजर में अंगूरी, तिवारी, विभूति और अनीता को एक अनजान गांव घूंघटगंज में दिखाया गया है।
गांव में एक रहस्यमयी मूर्ति दिखाई देती है, जिसे देखकर सभी चौंक जाते हैं। तभी एक डरावने सीन में मूर्ति की साड़ी फिसलकर अंगूरी पर गिर जाती है, जो आने वाले सस्पेंस और हॉरर-कॉमेडी का संकेत देता है।
टीजर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कमेंट सेक्शन में लोग शिल्पा शिंदे की वापसी को लेकर खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,“आखिरकार ओरिजिनल अंगूरी भाभी वापस आ गईं।” वहीं दूसरे ने कहा, “शिल्पा शिंदे और आसिफ शेख को फिर से साथ देखने का इंतजार नहीं हो रहा।”
ये भी पढ़ें- रेड ड्रेस में जैस्मिन भसीन का क्रिसमस ग्लैमर, अली गोनी और दोस्तों संग शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
हालांकि मेकर्स की ओर से अभी शिल्पा शिंदे की वापसी को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन नए सीजन के टीजर और फैंस की प्रतिक्रिया ने साफ कर दिया है कि अगर शिल्पा लौटती हैं, तो यह शो के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा। अब दर्शकों को बस नए एपिसोड्स का इंतजार है।






