
शिल्पा शिंदे, सौरभ राज जैन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shilpa Shinde On Shubhangi Atre: टीवी की मशहूर कॉमेडी सीरीज ‘भाभी जी घर पर हैं’ अब 2.0 वर्जन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है। इस बार शो में शिल्पा शिंदे ने अंगूरी भाभी का रोल संभाला है और उन्होंने शुभांगी अत्रे को रिप्लेस किया है। 10 साल बाद शिल्पा का यह कमबैक दर्शकों के लिए खास है और इसके चलते वह लगातार इंटरव्यूज में नजर आ रही हैं।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने कहा था कि किसी एक्ट्रेस को कॉपी करना आसान नहीं होता और कॉमेडी हर किसी के बस की बात नहीं है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि कोई भी उन्हें कॉपी करने की कोशिश करे तो असलियत में वह पूरी तरह उसी एक्ट्रेस के जैसा नहीं हो पाती। उनका यह बयान खासकर शुभांगी अत्रे को लेकर था, जिसे कई लोगों ने ठीक नहीं माना।
इस बयान पर टीवी अभिनेता सौरभ राज जैन, जो कि भगवान कृष्ण के किरदार के लिए फेमस हैं, ने इंस्टाग्राम पर प्रतिक्रिया दी और शिल्पा शिंदे को क्लास लगाई। सौरभ ने लिखा कि ‘जिस एक्ट्रेस को रिप्लेस किया गया, उसने लगभग 10 साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया और हमेशा प्यार मिला। अब जब वही पहली एक्ट्रेस वापस आई हैं, मीडिया में यह बताना कि रिप्लेस की गई एक्ट्रेस स्टार नहीं हैं या उनकी कॉमिक टाइमिंग में कमी है, गलत है।’
सौरभ ने आगे जोर दिया कि असली कमी विनम्रता की है, न कि किसी की एक्टिंग में। उन्होंने कहा, “विनम्रता ही सब कुछ है, बाकी सब अस्थायी है। मैं यह इसलिए साझा कर रहा हूं ताकि हम सभी सीख सकें।” सौरभ राज जैन का यह पोस्ट एक सीख और संदेश के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने शिष्टाचार और सम्मान पर जोर दिया।
ये भी पढ़ें- आर्यन खान की पहली कामयाबी पर छलका गौरी खान का गर्व, बेटे के लिए करेंगी खास केबिन डिजाइन
बता दें कि 22 दिसंबर से ‘भाभी जी घर पर हैं 2.0’ ऑन एयर होगा, जिसमें अब शुभांगी अत्रे का किरदार नहीं दिखाई देगा। शिल्पा शिंदे के फैंस इस कमबैक को लेकर काफी उत्साहित हैं, वहीं सौरभ राज जैन की प्रतिक्रिया ने शो के पहले दिन से ही मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी है।
इस नए वर्ज़न के साथ, शो के फैंस को पुराने किरदारों की यादें और नई कॉमिक टाइमिंग का मिश्रण देखने को मिलेगा। इस बीच, यह विवाद और इंटरव्यूज शो की पब्लिसिटी में और इंटरेस्ट जोड़ रहे हैं।






