
लक्ष्मीकांत बेर्डे (फोटो-सोशल मीडिया)
Laxmikant Berde Death Anniversary: सलमान खान की फिल्मों में ‘नौकर’ के किरदार से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले दिवंगत अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे आज भी अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और दमदार अभिनय के लिए याद किए जाते हैं। ‘हम आपके हैं कौन’ में लल्लू का उनका किरदार इतना लोकप्रिय हुआ कि वे घर-घर पहचाने जाने लगे। भले ही फिल्मों में उनके रोल छोटे रहे हों, लेकिन अपनी अभिनय क्षमता से वे हर किरदार को यादगार बना देते थे। दुर्भाग्य से, महज 50 साल की उम्र में इस बेहतरीन कलाकार का निधन हो गया।
लक्ष्मीकांत बेर्डे ने 16 दिसंबर 2004 को गंभीर बीमारी के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया। लक्ष्मीकांत बेर्डे का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था और उनका बचपन मुंबई की चॉल में बीता। बचपन से ही उन्हें अभिनय का शौक था और स्कूल के दिनों में वे नाटकों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। अभिनय को करियर बनाने के इरादे से उन्होंने मुंबई मराठी साहित्य संघ के प्रोडक्शन हाउस से जुड़कर अपने सफर की शुरुआत की। शुरुआती दिनों में उन्हें मराठी फिल्मों में छोटे और साइड रोल मिले, लेकिन उन्होंने कभी इन भूमिकाओं को कमतर नहीं आंका।
उनके करियर का टर्निंग पॉइंट मराठी फिल्म ‘तूर तूर’ साबित हुई, जिसमें उन्होंने बतौर मुख्य अभिनेता काम किया। फिल्म सुपरहिट रही और इसके बाद लक्ष्मीकांत बेर्डे मराठी सिनेमा के कॉमेडी किंग बन गए। ‘धूम धड़ाका’ और ‘ऐशी ही बनवा बनवी’ जैसी फिल्मों ने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई। मराठी सिनेमा के साथ-साथ उन्होंने टीवी शोज़ में भी काम किया और हर माध्यम में अपनी छाप छोड़ी।
हिंदी सिनेमा में लक्ष्मीकांत बेर्डे ने 1989 में सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से डेब्यू किया। यह सलमान की शुरुआती फिल्मों में से एक थी और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद ‘साजन’, ‘100 डेज’ और खास तौर पर ‘हम आपके हैं कौन’ में उनके किरदारों को खूब सराहा गया। सलमान खान की कई फिल्मों में उन्होंने नौकर का रोल निभाया, लेकिन अपने अभिनय से वे कभी नौकर नहीं, बल्कि हीरो की तरह चमके।
निजी जिंदगी की बात करें तो लक्ष्मीकांत बेर्डे की शादी रूही बेर्डे से हुई थी, जिन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’ में भी काम किया था। बाद में दोनों अलग हो गए। कुछ समय बाद वे एक्ट्रेस प्रिया अरुण के साथ नजर आए, हालांकि शादी को लेकर उन्होंने कभी सार्वजनिक बयान नहीं दिया। साल 2004 में किडनी की गंभीर बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। अभिनय के अलावा लक्ष्मीकांत बेर्डे एक अच्छे हारमोनियम और गिटार वादक भी थे। आज भी वे अपनी हंसी, सादगी और बेमिसाल अभिनय के कारण दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं।






