
आर्यन खान की पहली कामयाबी पर छलका गौरी खान का गर्व
Gauri Khan Proud Mother: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने आखिरकार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने करियर की मजबूत शुरुआत कर दी है। हालांकि आर्यन ने अभिनय की राह नहीं चुनी, बल्कि निर्देशन के जरिए अपनी पहचान बनाई है। उनकी ओटीटी सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है। बेटे की इस पहली बड़ी कामयाबी से गौरी खान बेहद खुश और गर्वित नजर आ रही हैं।
आर्यन को मिले इस खास सम्मान के बाद गौरी खान ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए, जिनमें से एक वीडियो में आर्यन अवॉर्ड लेते हुए स्पीच देते नजर आ रहे हैं। अपनी स्पीच में आर्यन ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि यह मेरा पहला अवॉर्ड है और मुझे उम्मीद है कि मैं आगे भी ऐसे अवॉर्ड जीतता रहूं, क्योंकि अपने पिता की तरह मुझे भी अवॉर्ड बहुत पसंद हैं। लेकिन यह अवॉर्ड मेरे पिता के लिए नहीं, बल्कि मेरी मां के लिए है।
आर्यन खान ने आगे अपनी मां की सीख का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी मां ने हमेशा मुझसे कहा है कि जल्दी सोना, लोगों का मजाक नहीं उड़ाना और गाली मत देना। शायद इन्हीं तीन बातों के लिए मुझे यह अवॉर्ड मिला है। उम्मीद है घर जाकर मुझे कम डांट पड़ेगी। आर्यन का यह सेंस ऑफ ह्यूमर फैंस को शाहरुख खान की याद दिला गया।
इस वीडियो को शेयर करते हुए गौरी खान ने लिखा कि मुझे सबसे ज्यादा खुश और गौरवान्वित महसूस कराने के लिए शुक्रिया। अब तुम्हारे इन अवॉर्ड्स के लिए एक नया केबिन डिजाइन करना पड़ेगा। गौरी का यह कमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस मां-बेटे के इस प्यारे रिश्ते की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- गरीबी से उठकर सुपरस्टार बने गोविंदा, राजनीति में कदम ने बदला फिल्मी सफर
गौरतलब है कि गौरी खान एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं। उन्होंने साल 2013 में ‘Gauri Khan Designs’ की शुरुआत की थी। अब तक वह कई नामी सितारों और बिजनेसमैन के घर डिजाइन कर चुकी हैं, जिनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलीन फर्नांडीज, ऋतिक रोशन, करण जौहर, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने नीता अंबानी के एंटीलिया में बार लाउंज और अपने घर ‘मन्नत’ को भी रीडिज़ाइन किया है।






