शाहिद कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shahid Kapoor Upcoming Movie O Romeo: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की नई फिल्म का नाम अब आधिकारिक रूप से सामने आ गया है। फिल्म का नाम रखा गया है ‘ओ रोमियो’, जिसे विशाल भारद्वाज ने निर्देशित किया है। शाहिद कपूर ने यह खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की और बताया कि यह फिल्म 14 फरवरी 2026 को रिलीज होगी, यानी वेलेंटाइन डे पर दर्शकों के सामने आएगी।
शाहिद कपूर की यह नई फिल्म पहले ‘अर्जुन उस्तरा’ के नाम से चर्चा में थी, लेकिन अब इसका फाइनल नाम ‘ओ रोमियो’ कर दिया गया है। फिल्म के पहले पोस्टर में शाहिद को काउबॉय हैट पहने हुए और अपने हाथ से चेहरा छुपाते हुए देखा गया, जिससे फिल्म की थीम और भी आकर्षक बन गई है।
‘ओ रोमियो’ में शाहिद कपूर के साथ पहली बार तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में वरिष्ठ कलाकार नाना पाटेकर, फरीदा जलाल, और अविनाश तिवारी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। दोनों मुख्य कलाकारों की जोड़ी को देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं।
फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करने से पहले शाहिद ने सोशल मीडिया पर फैंस से अपनी एक्साइटमेंट शेयर की। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है। शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की यह चौथी फिल्म होगी, उनके पिछले काम ‘कमीने’, ‘हैदर’, और ‘रंगून’ को भी दर्शकों ने खूब सराहा था। हालांकि, पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 5 दिसंबर 2025 बताई जा रही थी, जो अब वैलेंटाइन डे, 14 फरवरी 2026 को तय की गई है। इस बदलाव से फिल्म को ज्यादा ध्यान और प्रचार मिलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Urvashi Rautela को ED ने भेजा समन, अवैध सट्टेबाजी ऐप प्रचार में फंसीं एक्ट्रेस, इस दिन होगी पूछताछ
इस साल 31 जनवरी को शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ थिएटर में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके लुक को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वहीं, ‘ओ रोमियो’ में शाहिद कपूर को फिर से रोमांटिक लुक में देखा जाएगा, जो दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। फिलहाल फैंस इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के प्रोमो और पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)