Vimal Pan Masala: शाहरुख-अजय-टाइगर को कोर्ट ने किया तलब
Vimal Pan Masala: विमल पान मसाला की ऐड में शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ नजर आते हैं। बोलो जुबां केसरी वाली ये ऐड टीवी और सोशल मीडिया हर जगह नजर आती है। इस प्रचार के माध्यम से तीनों कलाकार दर्शकों को केसर युक्त पान मसाला के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, ऐसा प्रतीत होता है। इसी वजह से एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए जयपुर की जिला उपभोक्ता अदालत ने शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को तलब किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अदालत ने विमल कंपनी के अध्यक्ष विमल कुमार अग्रवाल को भी जयपुर की कंज्यूमर कोर्ट में तलब किया। खबर के मुताबिक इस मामले में जयपुर के एक वकील योगेंद्र सिंह बडियाल ने शिकायत की थी। दरअसल विमल पान मसाला के केसर युक्त होने का दावा किया जाता है, लेकिन कथित तौर पर पान मसाला में केसर मौजूद ही नहीं है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि झूठे प्रचार के माध्यम से बॉलीवुड स्टार भी इस मामले में लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Honey Singh: 50 लाख का टैक्स बकाया, 1 करोड़ का सामन जब्त, इंदौर कॉन्सर्ट में मुश्किल में हनी सिंह
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खामोश हुई छावा की दहाड़, खाली रहे थिएटर्स
योगेंद्र सिंह बडियाल की शिकायत के बाद जिला उपभोक्ता निवारण आयोग के अध्यक्ष ग्यारसी लाल मीणा और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने 5 मार्च को इस मामले को लेकर सुनवाई की। इस मामले में अगली तारीख 19 मार्च है और उस दिन अदालत ने विमल कंपनी के अध्यक्ष और तीनों कलाकारों को उपस्थित रहने का आदेश दिया है। उनकी गैर मौजूदगी में उनके अधिकृत प्रतिनिधि भी वहां अपनी मौजूदगी दर्ज कर सकते हैं। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनकी अनुपस्थिति में एकपक्षीय फैसला सुनाया जाएगा। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान,अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की मुश्किल विमल पान मसाला ऐड मामले में बढ़ती नजर आ रही है।