चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की वजह से खाली रहे थिएटर्स कम हुई छावा फिल्म की कमाई
Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर लगातार दहाड़ रही है। वीकेंड्स पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उछाल देखने को मिलता है। लेकिन इंडिया न्यूजीलैंड के बीच फाइनल क्रिकेट मैच के दौरान छावा की दहाड़ कमजोर पड़ गई और फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच की वजह से छावा को वीकेंड पर नुकसान झेलना पड़ा है। आइए जानते हैं रविवार को जब दुबई के स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल क्रिकेट मैच चल रहा था, तब देश के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर छावा फिल्म ने कितने का कारोबार किया।
छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर अब तक 520 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। पहले हफ्ते फिल्म ने 220 करोड़ का कारोबार किया। दूसरे हफ्ते 180 करोड़ रुपए का कारोबार किया। तीसरे हफ्ते 84 करोड़ का कारोबार किया। चौथे वीकेंड पर इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला और अब फिल्म की कुल कमाई 520 करोड़ के आंकड़े को छू चुकी है। शनिवार को फिल्म ने अच्छा कारोबार किया था लेकिन रविवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के वजह से फिल्म को नुकसान झेलना पड़ा।
ये भी पढ़ें- संगीत का साथ छोड़कर शाहबाज खान ने थामा था अभिनय का दामन
विक्की कौशल की फिल्म छावा ने चौथे रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 11.5 करोड़ का कारोबार किया। रविवार की वजह से उम्मीद दी थी कि फिल्म करीब 15 से 20 करोड़ का कारोबार करेगी, क्योंकि वीक डेज में इसका कलेक्शन चौथा हफ्ता होने की वजह से काफी कम हो गया है और अब ये औसतन प्रतिदिन 5 से 7 करोड़ पर सिमट कर रह गया है। लेकिन रविवार को भी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली, क्योंकि इंडिया और न्यूजीलैंड का मैच होने की वजह से थिएटर खाली पड़े रहे उम्मीद है कि पांचवें रविवार को फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उछाल देखने को मिलेगा।