
राणा दग्गुबाती (सोर्स- सोशल मीडिया)
Rana Daggubati Struggle Story: साउथ के दिग्गज एक्टर राणा दग्गुबाती का जन्म 14 दिसंबर 1984 को दग्गुबाती सुरेश बाबू के घर पर हुआ था। राणा दग्गुबाती आज अपना 41वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। फिल्म बाहुबली में भल्लालदेव बनकर दर्शकों को खौफ में डालने वाले राणा दग्गुबाती असल जिंदगी में किसी रियल हीरो से कम नहीं हैं। पर्दे पर ताकत, गुस्सा और रौब दिखाने वाले राणा ने अपनी निजी जिंदगी में ऐसी चुनौतियों का सामना किया है, जिन्हें जानकर कोई भी हैरान रह जाए। एक आंख से न देख पाना, कॉर्नियल ट्रांसप्लांट और किडनी ट्रांसप्लांट जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद राणा दग्गुबाती ने कभी हार नहीं मानी।
साल 2016 में एक चैट शो के दौरान राणा ने खुद खुलासा किया था कि वह पूरी तरह से सिर्फ एक आंख से ही देख पाते हैं। उनकी दाहिनी आंख में किसी अन्य व्यक्ति की आंख ट्रांसप्लांट की गई है, लेकिन अगर वह अपनी बाईं आंख बंद कर लें, तो उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं देता। इस सच्चाई ने उनके फैंस को चौंका दिया था, क्योंकि स्क्रीन पर उनकी परफॉर्मेंस में इसका कोई असर कभी नजर नहीं आया।
राणा दग्गुबाती ने बताया था कि उनकी हेल्थ जर्नी बेहद कठिन रही है। एक्टर का कॉर्नियल ट्रांसप्लांट हो चुका है और साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट भी। उन्होंने कहा था कि कई लोग ऐसी परिस्थितियों में टूट जाते हैं, लेकिन वह खुद को ‘टर्मिनेटर’ मानते हैं, जो हर हाल में आगे बढ़ता रहता है। राणा का मानना है कि मुश्किलें इंसान को कमजोर नहीं, बल्कि मजबूत बनाती हैं।
इन तमाम स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद राणा ने अपने करियर पर कभी ब्रेक नहीं लगाया। बाहुबली, घाजी, बिंबिसार और कई पैन-इंडिया प्रोजेक्ट्स में उन्होंने दमदार अभिनय से यह साबित किया कि असली बाहुबली वही है, जो हालात से लड़ना जानता हो। राणा दग्गुबाती के जन्मदिन पर उनकी नई फिल्म राक्षस राजा का टाइटल और फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। पोस्टर में राणा माथे पर त्रिपुंड लगाए, मुंह में सिगार दबाए बेहद खतरनाक अवतार में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह बिग बजट फिल्म हिरण्यकश्यप में भी दिखाई देंगे।






