
भारत ने न्यूजीलैंज को सीरीज के अंतिम मुकाबले में 46 रन से हराया (फोटो- सोशल मीडिया)
India Won the Five-Match T20 Series by Margin of 4-1: तिरुवनंतपुरम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने कीवियों को 46 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी। इसके साथ ही सूर्या एंड कंपनी ने 5 मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। बल्लेबाजी में भारत ने न्यूजीलैंड को सामने 271 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड 225 रन पर सिमट कर रह गई। टीम इंडिया की इस जीत के दो हीरो रहे। जी हां, इस मुकाबल में ईशान किशन का तूफानी शतक और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पांच विकेटों ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस मैच में ईशान किशन ने तूफानी पारी खेलते हुए महज 1,822 गेंदों में 3 हजार टी20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए। वह गेंदों के लिहाज से सबसे तेज तीन हजारी बने। ईशान 43 गेंदों में 103 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 10 छक्के और 6 चौके शामिल रहे, जबकि कप्तान सूर्या ने 30 गेंदों में 6 छक्कों और 4 चौकों के साथ 63 रन जुटाए। हार्दिक पंड्या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, जिन्होंने अंतिम ओवरों में आक्रामक अंदाज दिखाते हुए 17 गेंदों में 4 छक्कों और 1 चौके के साथ 42 रन बनाए।
That Maiden T20I Century feeling ❤️#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Gmp9RdjfET — BCCI (@BCCI) January 31, 2026
मेहमान टीम की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए, जबकि जैकब डफी ने 4 ओवरों में 53 रन देकर 1 विकेट निकाला। कप्तान मिचेल सेंटनर ने इतने ही ओवरों में 60 रन लुटाए और महज 1 विकेट हासिल किया। काइल जैमीसन ने 59 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।
गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पांच कीवी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 51 रन दिए। उन्होंने पहले ही ओवर में टिम साइफर्ट को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद रचिन रवींद्र, कप्तान मिचेल सेंटनर, काइल जेमिसन और फिर ईश सोढी को अपना शिकार बनाया। अर्शदीप के अलावा अक्षर पटेल ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती और रिंकू सिंह को 1-1 विकेट मिला।
A successful bowling outing and a five-wicket haul to savour 🙌 Congratulations Arshdeep Singh 👏👏 Updates ▶️ https://t.co/AwZfWUTBGi#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/J0lIIO6XXl — BCCI (@BCCI) January 31, 2026
ये भी पढ़ें: मैदान पर जंग, जुबानी वार भी तेज! भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले से पहले देखें हेड टू हेड रिकॉर्
272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने टिम साइफर्ट को आउट कर दिया। साइफर्ट 5 रन ही बना सके। फिन एलन ने 38 गेंदों में 80 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। एलन और रचिन रवींद्र के बीच दूसरे विकेट के लिए 48 गेंदों में 100 रन की साझेदारी हुई। रचिन रवींद्र 17 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन फिलिप्स 7 रन ही बना सके, जबकि कप्तान मिचेल सैंटनर खाता भी नहीं खोल पाए। बेवन जैकब्स ने 7, काइल जैमीसन ने 9 और डेरिल मिचेल ने 26 रन बनाए। लॉकी फर्ग्युसन 3 रन पर आउट हुए।






